शनिवार, 28 जनवरी 2017

सेब से बहुत सारे लाभ मिलते हैं, जानते हैं कुछ लाभों के बारे में

सेब से बहुत सारे लाभ मिलते हैं, जानते हैं कुछ लाभों के बारे में


सेब के कितने फायदे होते हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि, हर दिन एक सेब खाकर आप डॉक्टर से दूर रह सकते हैं. सेब रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है, हमारे शरीर को स्वस्थ्य रखता है. सेब रेशे वाला फल है इसीलिए इसमें फाइबर प्रचूर मात्रा में पाया जाता है. सेब खाने से पाचन तंत्र अच्छे से काम करता है. आइये प्रकाशित आयुर्वेद, मेरठ के सौजन्य से जानते हैं कि सेब खाने के क्या-क्या फायदे हैं और इसका किस-किस तरह से उपयोग किया जा सकता है.


सेब के फायदे और उपयोग

.
- अगर आपके शरीर में खून की कमी हो गई है, तो हर दिन 2-3 सेब खाने से आपके शरीर के खून की कमी दूर हो जाएगी.
- सेब में मौजूद क्वरसिटिन व्यक्ति की कोशिकओं को नुकसान पहुँचने से बचाता है. इस कारण सेब खाने से कैंसर का खतरा कम हो जाता है.
- सेब में पाया जाने वाला पेक्टिन, ग्लाक्ट्रोनिक एसिड की कमी पूरा करता है.
- सेब को छिलके सहित खाने से कब्ज़ नहीं होता है.
- सेब में फाइबर पाया जाता है जो, हमारे भोजन को आसानी से पचाता है.
- सेब कोलेस्ट्रोल को कम करता है.
- सेब का नियमित सेवन करने से वजन कम होता है. और वजन कम होने से आपको दिल की बीमारी, बीपी, सुगर होने का खतरा नहीं रहता है.
.
करी पत्ता (मीठी नीम) से मिलने वाले लाभों की जानकारी के लिये यहॉ क्लिक करें
.
- लाल सेब हमारी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है.
- आजकल हम मिलावट युक्त खाना खाते हैं, जिसके कारण हर दिन एक सेब खाना और भी जरूरी हो जाता है. सेब लीवर को मजबूत करता है, और लीवर हमारे शरीर से गंदगी निकालता है.
- सेब दस्त और कब्ज से बचाता है.
- सेब हमारे दातों को स्वास्थ्य बनाए रखने में मदद करता है. सेब दांतों से बैक्टीरिया और वायरस को दूर रखता है. और हमारे मुँह में थूक की मात्रा को बढ़ा देता है.
- सेब गुर्दे में पथरी होने से बचाता है.
- सेब मस्तिष्क की बिमारियों से बचाता है. अल्जाइमर में भी यह उपयोगी होता है.
- वर्कआउट करने से पहले सेब खाना चाहिए. यह आपके शरीर के उर्जा के स्तर में वृद्धि करता है.
- सेब औरतों को ओस्टोप्रोर्सिस से बचाता है क्योंकि यह हड्डियों के घनत्व को बढ़ाता है.
.
देशी घी से हमारे बालों को क्या लाभ मिलते हैं, यहॉ क्लिक करके जानिये
.
- सेब आँखों के लिए भी फायदेमंद होता है.
- नियमित सेब खाने से सौन्दर्य बढ़ता है.
- डाइटिंग करने वालों को भी सेब का नियमित सेवन करना चाहिए.
- आपको अपने नाश्ते में सेब को जरुर शामिल करना चाहिए.
.
प्रकाशित आयुर्वेद, मेरठ के सौजन्य से पोस्ट की गयी यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें