शुक्रवार, 27 जनवरी 2017

नशा करने की तलब को कम कर देता है चमत्कारिक उपाय

नशा करने की तलब को कम कर देता है चमत्कारिक उपाय




पहले तो लोग शौक के लिए शराब पीते हैं और धीरे-धीरे इंसान को शराब की लत लग जाती है। अगर आपको भी शराब पीने की लत लग चुकी है और आप इस लत से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपके लिए ये मुनक्का बहुत ही उपयुक्त है। आइए आपको बताते हैं कैसे आप मुनक्के का उपयोग कर नशे की लत से छुटकारा पा सकते हैं....
.
लीवर हो गया है बीमार तो उपचार जानने के लिये यहॉ क्लिक करें
मुनक्के में काली मिर्च, छोटी इलायची और दालचीनी मिलाकर इसे मिक्सी में पीस कर पाउडर तैयार कर लें। इस पाउडर की छोटी-छोटी गोली बना लें।

जब भी आपको शराब पीने का मन करे तो आप एक गोली को मुंह में डालकर चूंसते रहें। इन गोलियों को चूंसने से नशे के कारण आईं शरीर की कमजोरियां भी दूर होती हैं।
ये गोली शराब ही नहीं बल्कि अन्य नशे की प्रवृति से आपको छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेगी।
.
प्रकाशित आयुर्वेद, मेरठ के सौजन्य से दी गयी यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें