शुक्रवार, 27 जनवरी 2017

नजला जुखाम से छुटकारा पाने के असरकारी उपचार

नजला जुखाम से छुटकारा पाने के असरकारी उपचार




नजला-जुकाम एक बहुत  परेशान करने वाला रोग है। वास्तव में यह रोग शरीर की एक सांवेदनिक प्रतिक्रिया है, जो मौसम बदलने, नाक में धूल कण जाने आदि से उत्पन्न होती है। पूरे विश्व के लोग कभी न कभी, इसके शिकार होते ही हैं। नज़ला-जुकाम शीत के कारण होने वाला एक ऐसा रोग है, जिसमें नाक से पानी बहने लगता है।  कफ की अधिकता के कारण अधिक कष्टदायक हो जाता है। इस रोग से समाधान पाने के लिये यह जानकारी प्रकाशित आयुर्वेद, मेरठ के सौजन्य से पोस्ट की जा रही है ।
.
- सुहागे को तवे पर फुला कर चूर्ण बना लें। नजला-जुकाम होने पर गर्म पानी के साथ दिन में तीन बार लेने से पहले ही दिन, या ज्यादा से ज्यादा तीन दिनों में जुकाम ठीक हो जाएगा।
- काली मिर्च और बताशे पाव भर जल में पकावें। चौथाई रहने पर इसे गरमागरम पी लें। प्रातः खाली पेट और रात को सोते समय तीन दिन उपयोग करें। नजला-जुकाम से राहत मिलेगी।
- 5 ग्राम अदरक के रस में 5 ग्राम तुलसी का रस मिला कर 10 ग्राम शहद से लें।
.
अस्थमा की बीमारी के नुस्खे जानने के लिये यहॉ क्लिक करें
.
- काली मिर्च को दूध में पका कर सुबह-शाम पीएं।
- अमरूद के पत्ते चाय की तरह उबाल कर पीएं।
- षडबिंदु तेल की 4-4 बूंदे दोनों नथुनों में टपकाने से शीघ्र ही सिर के विकार नष्ट हो जाते हैं।
- गर्म दूध के साथ सौंठ का चूर्ण सुबह-शाम सेवन करें।
- दिन में 2 बार अनार, या संतरे के छिलकों को उबाल कर उसका काढ़ा पीने से जुकाम ठीक हो जाता है।
- चूने के पानी में गुड़ घोल कर पीने से जुकाम ठीक हो जाता है।
- दो ग्राम मुलहठी चूर्ण को शहद के साथ दिन में 3 बार चाटने से जुकाम ठीक होता है।
.
बढ़ती उम्र में हड्डियों को मजबूत बनाये रखने वाले योगासन जानिये, यहॉ क्लिक करें
.
प्रकाशित आयुर्वेद, मेरठ के सौजन्य से पोस्ट की गयी यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें