प्याज से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ से जुड़ी जानकारी
प्याज का उपयोग लगभग हर भारत के रसोई और भारत के बाजार में कच्चे एवं पक्के दोनों रुपों में किया जाता है. हो सकता है आपको इसकी गंध पसंद न हो, लेकिन इसके चमत्कारी गुण जानकर आप भी इसका उपयोग करना शुरू कर देंगे. प्याज में विटामिन सी, लोहा, गंधक, तांबे आदि पाए जाते हैं, इनसे शारीरिक शक्ति बढ़ती है. भोजन के साथ कच्चा प्याज खाना फायदेमंद होता है. तो आइए प्रकाशित आयुर्वेद, मेरठ के सौजन्य से जानते हैं कि प्याज के क्या-क्या लाभ हैं और इसका उपयोग किस-किस तरह से किया जा सकता है.
.
प्याज के फायदे और उपयोग:-
- प्याज का रस कनपटी और छाती में लगाने से लू नहीं लगती है.- भोजन के साथ कच्चा प्याज खाना फायदेमंद होता है.
- कान में दर्द या कान बहने की समस्या होने पर प्याज के रस को हल्का गर्म करके कान में डालने से आराम मिलता है.
- आधा कप सफेद प्याज के रस में गुड़ और पिसी हल्दी मिलाकर सुबह-शाम पीने से पीलिया में फायदा होता है. छोटे प्याज को छीलकर चौकोर काटकर नींबू के रस में भींगा दें, ऊपर से नमक - काली मिर्च डाल दें. फिर इसे लें, इससे पीलिया ठीक हो जाता है.
- प्याज से दिल की धमनियों में खून के थक्के नहीं जमते हैं, यह दिल की सुरक्षा करता है.
- प्याज खून को गाढ़ा बनाता है और उसे पतला होने से रोकता है.
- कुत्ता काट लेने पर, काटे हुए स्थान पर प्याज को पीसकर शहद के साथ मिलाकर लगाने से विष का प्रभाव कम हो जाता है.
.
देशी चना, देशी लोगों के लिये अमृत, नही खाते हो तो खाना शुरू कर दोगे यह लेख पढ़कर । यहॉ क्लिक करें
.
- सरसों के तेल और प्याज के रस को मिलाकर मालिश करने से गठिया और जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है.
- प्याज के रस में शहद मिलाकर चाटने से दमा और खांसी में कमी आती है.
- मिर्गी, हिस्टीरिया और पाण्डुरोग में भी प्याज फायदेमंद है.
- बच्चों को बदहजमी होने पर उन्हें प्याज के रस की तीन-चार बूँदें चटाने से लाभ होता है.
- पतले दस्त में एक प्याज पीसकर नाभि पर लेप करने या इसे किसी कपड़े पर फैलाकर नाभि पर बाँधने से लाभ होता है.
- हैजा हो जाने पर एक प्याला सोडा पानी में एक प्याला प्याज का रस, एक निम्बू का रस, नमक, काली मिर्च और थोड़ा अदरक का रस मिलाकर पीने से फायदा होता है.
- कब्ज की समस्या होने पर भोजन के साथ रोज एक कच्चा प्याज खाएँ.
- अजीर्ण की समस्या होने पर प्याज के छोटे-छोटे टुकड़े काट कर उसमें एक निम्बू निचोड़ लें और खाने के साथ इसे लें.
.
क्यों बोलते हैं पीपल को देव वृक्ष और क्या लाभ है इससे? यहॉ क्लिक करें
.
- अगर आपको दांतों से सम्बन्धित कोई समस्या है या आपके दांतों में पायरिया की शिकायत है, तो प्याज के टुकड़ों को गर्म कीजिए और दांतों के नीचे दबाकर मुंह बंद कर लीजिए. इस प्रकार 10-15 minute में लार मुंह में इकट्ठी हो जाएगी. उसे मुंह में चारों ओर घुमाइए फिर निकाल फेंक दीजिए. दिन में 4-5 बार 9-10 दिन ऐसा करें, पायरिया खत्म हो जाएगा.
- बाल गिर रहे हों, तो बालों में प्याज का रस लगाना चाहिए. प्याज का लेप बाल में लगाने से बाल उगने शुरू हो जाते हैं.
- डायबिटीज के रोगी को हर दिन प्याज खाना चाहिए.
.
प्रकाशित आयुर्वेद, मेरठ के सौजन्य से पोस्ट की गयी यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें