गुरुवार, 5 जनवरी 2017

सफेद बालों की उलझन को जी का जंजाल मत बनने दें, कुछ उपाय लाभ पहुँचा सकते हैं

सफेद बालों की उलझन को जी का जंजाल मत बनने दें, कुछ उपाय लाभ पहुँचा सकते हैं



उम्रदराज लोगों के सफ़ेद बाल होंना आम बात है | सफ़ेद बाल समस्या तब बन जाते हैं जब युवावस्था के लोग ही इसके शिकार होने लगते हैं | आजकल की असंतुलित दिनचर्या , उचित पोषण रहित खान-पान , जंक फ़ूड की अधिकता एवं सुस्त जीवन शैली के कारण युवावस्था में बाल सफ़ेद होना शुरू हो गए हैं | इस कारण अधिकतर युवा तनावग्रस्त हो रहे हैं | बहुत से लोग आर्टिफिशीयल कलर अथवा डाई का इस्तमाल करते हैं , जो स्वास्थ्य की दृष्टि से अहितकर है | अतः घरेलू नुस्खे दिनचर्या में शामिल करके बालों का प्राकृतिक रंग बरक़रार रखें | इस रोग से समाधान पाने के लिये यह जानकारी प्रकाशित आयुर्वेद, मेरठ के सौजन्य से पोस्ट की जा रही है ।

उपचार एवं नुस्खे -


मेहंदी
मेहंदी बालों के नेचुरल कलर को सुरक्षित रखती है | मेहंदी को दही के साथ मिलाकर बालों पर लगाएं एवम सूखने पर धो लें | हर हफ्ते एक बार प्रयोग करें , कुछ ही हफ़्तों में आपको असर दिखेगा |
आंवला
यह बालों के लिए वरदान है | आँवले के पाउडर को , मेहँदी के साथ मिलाकर लोहे की कड़ाई में 3-4 घंटे के लिए रख दें | इस लेप को अपने बालों पर 2 घण्टे लगाकर रखें , जब सूख जाये तब धो लें | इससे बाल झड़ना भी रुकेंगे |बालों को नेचुरल कलर देने के लिए यह सर्वोत्तम उपाय है |
देसी घी -
आयुर्वेद में देसी घी को रसायन कहा गया है | हफ्ते में दो बार देसी घी से सर की अच्छी तरह मालिश करें |इससे बालों में जान भी आती है और बालों का नेचुरल रंग भी बरक़रार रहता है |
काली मिर्च
आधा कप काली मिर्च के दानों को पानी में खूब उबाल लें | इस पानी से बालों को धोएं | काफी वक़्त तक यह उपाय करने से बाल काले होने लगते हैं |आप चाहें तो दही में काली मिर्च मिलाकर भी बालों में लगा सकते हैं |
.
प्रकाशित आयुर्वेद, मेरठ के सौजन्य से पोस्ट की गयी यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें