शनिवार, 25 फ़रवरी 2017

लहसुन से मिलने वाले स्वास्थय लाभ जो सभी को फायदा देते हैं

लहसुन से मिलने वाले स्वास्थय लाभ जो सभी को फायदा देते हैं



लहसुन से मिलने वाले स्वास्थय लाभो की यह जानकारी प्रकाशित आयुर्वेद, मेरठ के सौजन्य से पोस्ट की जा रही है ।
.

1:- लहसुन को बारीक पीसकर अगर दूध में मिलाकर पिया जाये तो उच्च रक्तचाप मे लाभ होता है।
.
2:- रात में सोने से पहले लहसुन की एक कली को पानी के निगलने से स्वपन दोष में लाभ होता है।
.
3:- लहसुन की 4-5 कलियाँ महीन पीसकर गरम पानी में मिलाकर गरारे करने से टोंसिलाइटिस की समस्या में लाभ होता है।
.
.
. . 4:- लहसुन ,शहद ,शक्कर ,लाख को मिलाकर पीसकर अगर घी के साथ खाया जाये तो टूटी हुई हड्डी जल्दी जुड्ती है।
.
5:- लहसुन के रस मे जैतून के तेल में मिलाकर बच्चों की छाती और पीट पर मालिश करने से काली खांसी दूर हो जाती है।
.
6:- लहसुन की चार कलियो का प्रातकाल सेवन करने से गैस बनना बंद हो जाता है।
.
.
. . 7:- आधा चम्मच लहसुन के रस मे थोडा सेंधा नमक और चार चम्मच पानी मिलाकर खाने से पेट दर्द दूर हो जाता है।
.
8:- गंजापन दूर करने के लिये लहसुन का रस गंजेपन वाले स्थान पर लगाने से कुच दिनो में नये बाल उग आते हैं।
.
इनके अलावा अगर आप भी लहसुन से मिलने वाले कुछ अन्य स्वास्थय लाभों के बारे में जानते हैं तो हमें कमेण्ट में लिख सकते हैं ।
.
प्रकाशित आयुर्वेद, मेरठ के सौजन्य से पोस्ट की गयी यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा ।

8 टिप्‍पणियां:

  1. अति उपयोगी जानकारी , लहसुन से सम्बन्धित

    जवाब देंहटाएं
  2. अति उपयोगी जानकारी , लहसुन से सम्बन्धित

    जवाब देंहटाएं
  3. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  4. प्रेग्नेंट होने के लक्षण pregnant hone ke lakshanहर महिला का सपना होता है मां बनना और जब औरत मां बनती है तो उसे बड़ा वरदान और कुछ नहीं होता औरत के लिए इससे बढ़कर कोई सुख नहीं होता ओरत इस खबर को सुनने के लिए हर पल बहुत इंतजार करती है पर प्रेग्नेंट होने के लक्षण तो कुछ साफ़ दिखाई देते हैं लेकिन कुछ महिलाएं समझ ही नहीं पाती है कि वह प्रेग्नें

    जवाब देंहटाएं