गुरुवार, 30 मार्च 2017

ईसबगोल सिर्फ पेट ही साफ नही करती, और भी हैं इसके लाभ, जनिये क्या क्या


ईसबगोल सिर्फ पेट ही साफ नही करती, और भी हैं इसके लाभ, जनिये क्या क्या




ईसबगोल सिर्फ पेट ही साफ नही करती, और भी हैं इसके लाभ, जनिये क्या क्या 
.
ईसबगोल पेट साफ करने की एक बहुत प्रभावी और सर्वसुलभ औषधि है ये सब जानते हैं । इस लेख में हम आपको ईसबगोल के उन फायदों के बारे में बता रहे हैं जो पेट साफ करने के अलावा हैं, ध्यान से पढ़ियेगा बहुत काम की जानकारी है ।
.

मधुमेह में ईसबगोल :-

पानी के साथ मिलाकर रोज एक बार पीने से ईसबगोल खून में बढ़ी हुयी शर्करा की मात्रा को कम करती है ।
.

बवासीर में ईसबगोल :-

ईसबगोल को पानी में भिगोकर रोज खाने से यह बवासीर के रोग में लाभ करती है । खूनी बवासीर में तो यह प्रयोग बहुत अच्छा लाभ देता है ।
.

.

अतिसार में ईसबगोल :-

ऑव और मरोड़े के साथ किसी को अतिसार हो जाये तो ईसबगोल का सेवन लाभ करता है और मरोड़े में भी आराम देता है ।
.

पाचन तंत्र के लिये ईसबगोल :- 

पाचन तंत्र से सम्बन्धित रोगों में ईसबगोल का नियमित सेवन आराम देता है । रोज रात को दूध के साथ ईसबगोल का सेवन करने से पाचनतंत्र के रोग दूर रहते हैं ।
.

जोड़ों के दर्द में ईसबगोल :-

जोड़ों के दर्द में ईसबगोल को हल्का सा पानी के साथ गरम करके पीने से यह दर्द में आराम देता है । इसके अलावा यह दॉतों के दर्द में यदि सिरके के साथ मिलाकर दॉतो पर मालिश किया जाये तो दॉतों के दर्द को भी ठीक करता है ।
.

कफ की समस्या में ईसबगोल :-

छाती में कफ जमा होने की अवस्था में ईसबगोल का काढ़ा बनाकर पीने से कफ आसानी से निकल जाता है और रोगी को राहत महसूस होती है ।
.

वजन कम करने के लिये ईसबगोल :-

ईसबगोल का प्रयोग वजन कम करने के लिये भी किया जाता है चूंकि इसमे फाईबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है अत: यह उपयोगी है । 
.

.

सिर के दर्द में ईसबगोल :-

ईसबगोल को नीलगिरी के पत्तों के साथ लेप बनाकर लगाने से यह सिर के दर्द में बहुत लाभ देती है ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी यह जानकारी हमारी समझ में पूरी तरह हानिरहित है, फिर भी आपके आयुर्वेदिक चिकित्सक के परामर्श से ही इनको प्रयोग करने की हम सलाह देते हैं ।
.
यहॉ दी गयी जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा, आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँच सकती है और हमको भी आपके लिये और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें