गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

गर्मी के मौसम में पेशाब की जलन एक प्रमुख समस्या हैऔर इसका समाधान आसान है

गर्मी के मौसम में पेशाब की जलन एक प्रमुख समस्या हैऔर इसका समाधान आसान है



गर्मी के मौसम में पेशाब की जलन एक प्रमुख समस्या हैऔर इसका समाधान आसान है
.
गर्मियों का मौसम धीरे धीरे अपने पूरे रंग पर आ ही रहा है और इस मौसम में विभिन्न कारणों से पेशाब करते वक्त जलन की समस्या बहुत आम हो जाती है । इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे आसान प्रयोग के बारे में बता रहे हैं जो पेशाब में होने वाली इस जलन को आसानी से ही ठीक कर देती है । आइये जानते हैं इस प्रयोग के बारे में ।
.
आपने हरी इलायची के बारे में जरूर सुना ही होगा, चार छोटी इलायची लेकर उनको कूट लीजिये और 150 मिलीलीटर दूध और 150 मिलीलीटर पानी लेकर मिला लें । कूटी हुई इलायची को भी इसमें ही मिला दें । अब इस दूध के मिश्रण को हल्की आग पर 20 मिनट तक पकायें । 20 मिनट तक पकाने के बाद उसको ठण्डा होने के लिये रख दीजिये । इसको ठण्डा करके ही पीना है । रोज 3 बार पीना पर्याप्त है ।
.
.
इस प्रयोग को ज्यादा से ज्यादा तीन दिन तक लागातार करने से पेशाब की जलन पूरी तरह खत्म हो जाती है । इसलिये तीन दिन के बाद इसको सेवन करने की जरूरत नही पड़ती है । अगर तीन दिन बाद भी पेशाब की जलन खत्म नही हो रही तो अपने चिकित्सक से जरूर परामर्श करें ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी हमारी समझ में पूरी तरह से हानिरहित हैं, फिर भी आपके आयुर्वेदिक चिकित्सक के परामर्श से ही इन प्रयोगों को करने की हम आपको सलाह देते हैं ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर करें । आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँच सकती है और हमें भी आपके लिये और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें