शुगर के रोगियों के लिये बहुत अच्छा होता है सदाबहार के फूलों का यह सदाबहार प्रयोग
शुगर के रोगियों के लिये बहुत अच्छा होता है सदाबहार के फूलों का यह सदाबहार प्रयोग
.
शुगर वैश्विक महामारी के रूप में अपने पैर फैलाती ही जा रही है और इसके समाधान के लिये प्रभावी उपायों की खोज लगातार जारी है । इस कड़ी में हम आपके लिये एक बहुत ही विशेष प्रयोग की जानकारी आपके लिये यहॉ प्रस्तुत कर रहे हैं । उम्मीद है आपके लिये यह जानकारी बहुत लाभकारी सिद्ध होगी । तो आइये जानते हैं इस प्रयोग के बारे में ।
.
इस प्रयोग को करने के लिये सबसे पहले 200 मिलीलीटर पानी को तेज गरम करें ।
.
इसके बाद इस पानी को 100-100 मिलीलीटर दो कप में कर लें ।
.
पहले कप के पानी में सदाबहार के गुलाबी रंग के 5 फूल लेकर डाल दें और 10 मिनट तक पड़ा रहने दें ।
.
.
दूसरे कप में कुछ नही डालना है । ऐसे ही रखा रहने दें ।
.
10 मिनट के बाद पहले कप में से सदाबहार के फूल निकाल कर फेंक दें और इस पानी को घूँट-घूँट कर पी जायें ।
.
पुनः 5 मिनट के अन्तर से दूसरे कप में रखा पानी भी घूँट-घूँट कर पी लें ।
.
बस यह आसान सा प्रयोग करना है । इस प्रयोग को लगातार 10-15 दिन तक करने से शुगर का लेवल सामान्य आने लगता है । इस प्रयोग को लगातार कई महीने तक भी किया जा सकता है पूरी तरह से सुरक्षित प्रयोग है । तो इस प्रयोग को कीजिये और आप भी हमें अपना अनुभव जरूर बताना ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी हमारी समझ में पूरी तरह से हानिरहित हैं, फिर भी आपके आयुर्वेदिक चिकित्सक के परामर्श से ही इन प्रयोगों को करने की हम आपको सलाह देते हैं ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर करें । आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँच सकती है और हमें भी आपके लिये और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें