ये पदार्थ शरीर में वीर्य की वृद्धि करके ओज और शक्ति को बढ़ाते हैं
ये पदार्थ शरीर में वीर्य की वृद्धि करके ओज और शक्ति को बढ़ाते हैं
.
मानव शरीर का सार होता है वीर्य और वीर्य का सार होता है ओज । ओज शरीर में जितना अधिक होगा शरीर उतना ही ओजस्वी होगा । ओज का धारण करने के लिये शरीर में उत्तम वीर्य का निर्माण होना जरूरी होता है । इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कि किन चीजों के प्रयोग से शरीर में वीर्य की वृद्धि होती है और शरीर ओजस्वी हो सकता है ।
.
1 :- गाय का तुरन्त निकाला गया दूध जो कि प्राकृतिक रूप से गर्म हो और उसको अलग से गरम ना किया गया हो ।
2 :- सेमल मूसली के चूर्ण को दूध और मिश्री के साथ सेवन करना ।
3 :- दूध के साथ उड़द की दाल कि खीर बनाकर सेवन करना ।
4 :- बादाम और मलाई का हलवा बनाकर सेवन करना ।
5 :- गाय के दूध का निकाला गया मक्खन ।
6 :- दूध की मलाई के साथ अश्वगंधा चूर्ण का सेवन करना ।
7 :- पत्थर की चक्की में पीसा गया चोकर वाला आटा ।
8 :- प्याज के रस में शहद मिलाकर चाटना ।
.
.
9 :- पिस्ता और केसर का एक साथ सेवन करना ।
10 :- पका हुआ आम और दूध को एक साथ सेवन करना ।
11 :- तालमखाना और कौंच बीज का चूर्ण गुनगुने पानी के साथ ।
12 :- मीठे अनार के दानों का सेवन ।
13 :- छोटी इलायची और दालचीनी का चूर्ण ।
14 :- रूपवती और मनभावन स्त्री ।
15 :- रोज नियम से सुबह और शाम को एक एक किलोमीटर टहलना ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी हमारी समझ में पूरी तरह से हानिरहित हैं, फिर भी आपके आयुर्वेदिक चिकित्सक के परामर्श से ही इन प्रयोगों को करने की हम आपको सलाह देते हैं ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर करें । आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँच सकती है और हमें भी आपके लिये और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें