बुधवार, 16 दिसंबर 2020

कहॉ मिलेगा यह सामान

कहॉ मिलेगा यह सामान :-

रस सिंदूर, चंद्रोदय रस और मनमथ रस आपको अपने आसपास आयुर्वेदिक दवाओं की दुकान से मिल जायेंगे और बाकि समान आस पास बाजार से आसानी से मिल जायेंगे । आपको बस इतना करना है कि पान के ताजे देशी पत्ते पर गुल्कंद के साथ ऊपर लिखी गयी चीजे रखकर पान लगाना है और दिन में दो बार पान खाना है । शरीर कि रग रग में इतने जोश और बल सँचार होगा कि आपको खुद पर गर्व होगा । जरूर ट्राई करना बहुत ही उत्तम प्रयोग है । हमारी समझ में यह प्रयोग पूरी तरह से हानिरहित है फिर भी हम सलाह देते हैं कि आपके आयुर्वेदिक चिकित्सक की परामर्श से ही इस पान का आप सेवन करें ।

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें