शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

एक ग्‍लास पानी हींगवाला महिलाओं के लिए है लाभकारी

एक ग्‍लास पानी हींगवाला महिलाओं के लिए है लाभकारी :-

हींग में मौजूद एंटी-इनफ्लैमोटरी तत्व पीरियड्स से जुड़ी सभी तकलीफों में राहत पहुंचाती है। हींग के गुनगुने पानी के सेवन से ल्यूकोरिया और कैंडिडा इंफेक्शन भी जल्दी ठीक हो सकता है। गर्भवती महिलाएं इसको सेवन करने से पहली अपनी चिकित्सक से परामर्श कर लें ।

एक ग्‍लास पानी हींगवाला पीने से हड्डियां और दांत होते हैं मजबूत :-

हींग के पानी में एंटी इंफ्लेमेट्री प्रॉपर्टीज होती है जिससे आपकी हड्डियां मजबूत होती हैं। इसमें मौजूद एंटी आक्सीडेंट्स दांतों को मजबूत बनाते हैं और बीटा कैरोटीन से आंखे हेल्दी रहती हैं। इसलिये हड्डियॉ और दांत मजबूत बनाने के लिए एक ग्लास पानी हींगवाला जरूर सेवन करें ।

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें