गुरुवार, 13 मई 2021

ब्लैक फंगस से बचाव के उपाय

ब्लैक फंगस से बचाव के उपाय :-

यदि आप शुगर के रोगी हैं तो सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपका शुगर का लेवल लगातार कंट्रोल में रहे जितना ज्यादा शुगर बढ़ा हुआ रहता है ब्लैक फंगस होने का खतरा भी उतना ही ज्यादा रहता है। कोरोना से ठीक होने वाले शुगर के रोगी नियमित तौर पर अपनी शुगर की जांच करते रहें जिससे कि संभावित खतरे से बचा जा सके। यदि किसी बीमारी विशेष के कारण आपकी स्टेरॉइड थेरेपी चल रही है तो अपने चिकित्सक से बात करके स्टेरॉयड थेरेपी को कुछ समय के लिए बंद किया जा सकता है अथवा स्टेरॉयड दवाओं की मात्रा को न्यूनतम स्तर पर सेवन किया जा सकता है। नियमित तौर पर साफ पानी में ऑक्सीजन थेरेपी की जानी चाहिए। ऑक्सीजन थेरेपी की अधिक जानकारी के लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं। इन सबके अलावा धूल मिट्टी वाली जगहों पर एवं नमी युक्त स्थानों पर जाने एवं रहने से पूरी तरह बचना चाहिए। पर्सनल हाइजीन एवं साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए। आगे की स्लाइड में हम आपसे बात करेंगे ब्लैक संघर्ष के इलाज के बारे में।

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें