एलोवेरा का टू इन वन पैक बनाने के लिए जरूरी सामग्री
यह पैक बनाने के लिए आपको केवल की चीजों की जरूरत पड़ती है।
1 :- एलोवेरा का ताजा गूदा 4 से 5 चम्मच
2 :- नींबू का रस एक चम्मच
3 :- शहद 2 चम्मच
इसको तैयार करने के लिए यह सभी चीजें के चौड़े मुंह वाली कटोरे में ले करके इनको के साथ अच्छी तरह से मैश कर लें अथवा फेंट लें । आप चाहें तो इसको मिक्सी के छोटे जार में भी चला सकते हैं । केवल दो ही मिनट में ये सब चीजें एक समान रूप से मिल जायेंगी और आपका एक लिक्विड फॉर्म में टू इन वन पैक तैयार हो जायेगा । इसको आप स्किन पैक के तौर पर भी प्रयोग कर सकते हो और हेयर पैक के तौर पर भी ।
कैसे प्रयोग करें
जहॉ यक बात इस पैक को प्रयोग करने की है तो इसको प्रयोग करना एकदम आसान है। इस पैक को अपने बालों के ऊपर भी लगा सकते हैं और त्वचा के ऊपर जैसे कि चेहरा गर्दन कंधे कोहनी एवं घुटनों की काली पढ़ती हुई त्वचा के ऊपर भी लगा सकते हैं। अपनी फिंगर टिप्स को लिक्विड में डुबोकर हल्के हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में अपने बालों की जड़ों में तथा वालों की पूरी लंबाई पर लगा सकते हैं। इसके अलावा त्वचा के ऊपर आप इसको उंगलियों की सहायता से अथवा कॉटन की सहायता से लगा सकते हैं। इसको लगाने के बाद 30 से लेकर 60 मिनट तक लगा रहने दें उसके बाद ताजे अथवा गुनगुने पानी से धो लीजिए। यदि आप इसको नहाने से पहले लगा रही हैं तो आप अपने बालों को किसी अच्छे शैंपू के साथ ही धो सकते हैं। इसका प्रयोग आप रोज कर सकते हैं अथवा अपनी सुविधा के अनुसार सप्ताह में दो अथवा तीन बार भी इसका प्रयोग किया जा सकता है। आगे की स्लाइड में हम आपको इस पैक से मिलने वाले फायदों के बारे में बता रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें