शुक्रवार, 25 जून 2021

पेशाब में शुगर होने पर सामने आते हैं यह लक्षण, कहीं आपमें भी तो नहीं

पेशाब में शुगर होने पर सामने आते हैं यह लक्षण, कहीं आपमें भी तो नहीं

शुगर के बारे में यह समझा जाता है कि यह एक लाइलाज बीमारी होती है और उसको पूरी तरह से खत्म किया जाता असंभव होता है यह है कंट्रोल चल रही है तो यह भी ट्रीटमेंट की एक सफलता मानी जाती है। डायबिटीज अर्थात एक ऐसी बीमारी है जो शरीर में बनने वाले इंसुलिन की कमी के कारण पैदा होती है। इंसुलिन का प्रमुख कार्य शरीर में बनने वाली शुगर की मात्रा को कंट्रोल में रखना होता है और यदि इंसुलिन की मात्रा शरीर में कम हो जाए अथवा कार्यविधि में गड़बड़ होने लगे तो ऐसी कंडीशन में डायबिटीज का रोग हो जाता है। आमतौर पर माना जाता है कि डायबिटीज का यह रोग अक्सर की 35 साल की आयु के बाद ही पैदा होता है, लेकिन आजकल की भागदौड़ और जीवनशैली के कारण कम उम्र में भी डायबीटीज का रोग होते हुए देखा जाता है। अक्सर खून के अंदर पाई जाने वाली शुगर की मात्रा को ही डायबिटीज का रोग माना जाता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि पेशाब के अंदर भी शुगर पाया जाता है तथा पेशाब में शुगर हो जाने पर कुछ विशेष लक्षण सामने आते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको पेशाब में शुगर हो जाने पर सामने आने वाले लक्षणों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। आगे की स्लाइड में हम आपको ऐसे कुछ लक्षणों का विस्तार से चर्चा कर रहे हैं। Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें