सोमवार, 5 जुलाई 2021

गुर्दे की पथरी का वह विशेष योग जिसकी छः खुराक से पथरी खिसकना शुरू कर देती है

गुर्दे की पथरी का वह विशेष योग जिसकी छः खुराक से पथरी खिसकना शुरू कर देती है

गुर्दे और मूत्र मार्ग की पथरी आजकल हर दूसरे और तीसरे व्यक्ति को मिलने लगी है। कई बार तो ऐसा होता है कि बहुत लम्बे समय तक ये पथरी आपके गुर्दे में बहुत लम्बे समय तक यूँ ही बिना कोई लक्षण पैदा किये शांत पड़ी रहती है। मूत्र तंत्र की पथरी चार जगह पर पाई जा सकती हैं ये चार अंग होते हैं, आपके गुर्दे, यूरेटर अर्थात गुर्दों को पेशाब की थैली से जोड़ने वाली नलिकायें, पेशाब की थैली और यूरेथ्रा अर्थात पेशाब की नलिका। वैसे तो पथरी के कई प्रकार हो सकते हैं जिनमें प्रमुख तौर पर कड़े पत्थर, नमक जैसे क्रिस्टल और कैल्शियम जैसे कण। इनमें कुछ पथरियॉ चिकनी सतह वाली हो सकती हैं जबकि कुछ पथरियॉ खुरदुरी सतह वाली और काँटे वाली हो सकती हैं और अक्सर इस तरह की पथरियॉ रोगी को ज्यादा दर्द दे सकती हैं। पथरी के रोग में 70% केसों में ये पेशाब के साथ निकल जाती हैं जबकि शेष केस में पथरी का आकार ज्यादा बड़ा होने और कॉम्प्लीकेटेड जगह पर फँसी होने के कारण ऑप्रेशन की जरूरत भी पड़ जाती है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको मूत्र मार्ग की पथरी के इलाज के लिए एक बहुत ही सिद्ध और जाँचा परखा नुस्खा बता रहे हैं जिसको अपनाकर कई रोगियों की पथरी को निकालने में बहुत मदद मिली है। आगे की स्लाइड में हम जानकारी करेंगें इस नुस्खे को तैयार करने के लिए जरूरी चीजों के बारे में।
Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें