बुधवार, 20 अक्टूबर 2021

कब कहॉ और कैसे लटकाएं

कब कहॉ और कैसे लटकाएं :-

दोस्तों इस तरह से शुक्रवार के दिन सुबह को नहाकर शुभ वस्त्र पहनकर आपको अपने हाथ से यह इसको तैयार करना है और व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकान, गोदाम आदि जहॉ पर भी आपकी व्यापार की गद्दी है उसके में गेट पर ऊपर की तरफ लटका दीजिये। ध्यान दीजिये कि पानी टपकने वाली जगह पर ना लटकाएं और 11 सप्ताह बाद इस पोटली को नया तैयार करें और लटकायें। पुरानी पोटली को खोलकर उसका सारा सामान बहते हुए पानी नहर आदि में बहा दें। यह सरल सा प्रयोग आपके व्यापार पर छाये हुए नकारात्मक तरंगों के प्रभाव को समाप्त करता है और इस स्फटिक लक्षमी उपाय से आपके व्यापार में वृद्धि होती है। आगे की स्लाइड में हम आपको बता रहे हैं कि इस प्रयोग को आपको कब तक दोहराना है। Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें