मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

गाँठ गलाने वाला नुस्खा कैसे तैयार करें

गाँठ गलाने वाला नुस्खा कैसे तैयार करें :-

यदि आपके पास कांचनार की ताजी छाल है तो लगभग 25-30 ग्राम लेनी है और यदि पंसारी से सूखी छाल ली है तो लगभग 15 ग्राम छाल आपको लेनी है और इसको एक गिलास ताजे पानी के साथ मिलाकर 2 मिनट तक तेज आग पर उबालना है। इसके बाद इसमें 5 ग्राम गोरखमुण्डी का चूर्ण मिलाकर दोबारा दो मिनट तक उबाल लीजिये। इसके बाद इसको चाय छानने वाली छलनी से छान लीजिये। गाँठ गलाने वाला आपका ड्रिंक आपके लिये तैयार है।
दोस्तों शरीर में किसी भी तरह की गाँठ हो चाहे वह त्वचा के नीचे बनने वाले लाइपोमा अर्थात चर्बी की गाँठे हों या बगल अथवा जाँघों की गाँठें, प्रोस्टेट बढ़ा हुआ हो या गर्भाशय की गाँठें इसके अलावा स्त्री और पुरुष के स्तनों में बनने वाली गाँठें हो उनमें यह अच्छा लाभ करता है। जरूरत होती है इस ड्रिंक का नियमित सेवन करने की। आगे की स्लाइड में हम आपको जानकारी दे रहे हैं कि इस ड्रिंक को आप कैसे और कितनी मात्रा में सेवन करें। Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें