रविवार, 30 अक्टूबर 2016

मुँहासे को जड़ से ही खत्म कर देता है अशोक की छाल का यह प्रयोग


मुँहासे को जड़ से ही खत्म कर देता है अशोक की छाल का यह प्रयोग

मुँहासे किसी भी उम्र में हो जायें ये बस दिमाग को तनाव ही देते हैं, खासतौर पर किशोरावस्था में तो मुँहासे सबसे खराब अनुभव होता है । इनका कितना भी अच्छा इलाज करवा लो ये वापस आ ही जाते हैं । किंतु बहुत कम लोगों को जानकारी होती है कि अशोक की छाल का एक विशिष्ट प्रयोग ऐसा है कि जो मुँहासों की समस्या को जड़ से खत्म कर देता है । इस पोस्ट में हम आपको वही विशिष्ट प्रयोग बता रहे हैं । उपाय बहुत सरल सा है और बहुत ही ज्यादा लाभकारी भी । आइये जानते हैं इस प्रयोग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ।
.
अशोक की छाल लगभग पाँच ग्राम लेकर उसको दरदरा कूट लें और 100 ग्राम पानी के साथ मिलाकर हल्की आग पर पकायें । जब पकते पकते केवल 25 ग्राम पानी शेष रहे तो इसको ठण्डा करके साफ सूति कपड़े से छान लें । ध्यान रखें कि अब यह उबालकर बचा हुआ 25 ग्राम पानी हमारे काम का है और जो उबली हुयी अशोक की छाल बची है उसको फेंक सकते हैं । इस 25 ग्राम पानी में समान मात्रा में अर्थात 25 ग्राम सरसो का तेल मिला लें और एक काँच की शीशी में भरकर अच्छी तरह से हिला लें । साफ रूई को इस मिश्रण में डुबोकर मुँहासों के ऊपर लेप करें और लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें । यह प्रयोग रोज 2-3 बार करना है ।
.
नाखूनों के टूटने Nail Cracking से परेशान हो तो अपनाइये ये बेहतरीन उपाय
.
ध्यान देने वाली बात है कि सरसो के तेल और पानी का घनत्व अलग अलग होने के कारण कुछ ही देर में दोनों अलग अलग हो जायेंगे । अतः जब भी यह मिश्रण लगाना हो तो पहले शीशी को बहुत अच्छी तरह से हिलाकर ही प्रयोग करें ।
.
मुँहासों की समस्या को जड़ से खत्म करने वाला यह विशिष्ट प्रयोग आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें