प्याज का रस और सिरका है सिर की रूसी का स्थायी इलाज, जरूर आजमाना
.
सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ ही पूरे शरीर में खुश्की का दौर शुरू हो जाता है और इस खुश्की के कारण सिर में रूसी भी होने लगती है । कुछ लोगों को तो इतनी ज्यादा रूसी होने लगती है कि अच्छे से अच्छा शैम्पू प्रयोग करने के बाद भी कुछ ही घण्टों में रूसी सिर पर वापिस आने लगती है और कपड़ों पर भी झड़ने लगती है । ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या ऐसा कोई उपाय है जो इस रूसी की समस्या का स्थायी समाधान दे सके । इस पोस्ट में प्रकाशित आयुर्वेद के माध्यम से जानिये एक बहुत ही विशिष्ट उपाय जो रूसी को हमेशा के लिये जाने पर मजबूर कर देगा ।
.
इस प्रयोग में केवल दो चीजों का प्रयोग होता है, एक है प्याज और दूसरी है सिरका । सिरका अगर गन्ने के रस का बना हुआ हो तो सर्वोत्तम लाभ देता है अन्यथा सेब और जामुन का सिरका भी प्रयोग में लाया जा सकता है । प्याज का ताजा रस 20 मिलीलीटर निकालकर उसमें बराबर मात्रा में अर्थात 20 मिलीलीटर सिरका भी मिला लीजिये । इस तैयार मिश्रण को नहाने से एक घण्टा पहले बालों की जड़ों में और सिर की पूरी त्वचा पर बहुत अच्छी तरह से हल्की हल्की मालिश कर लीजिये और बालों को हल्का सा बाँध लीजिये ।
.
एक घण्टे तक सिर को बाँधे रखने के बाद हल्के गुनगुने पानी और आपके रेग्युलर शैम्पू के साथ अपने बालों को धो लीजिये । ध्यान रखियेगा कि पानी बस हल्का गुमगुना गर्म ही हो । तेज गर्म पानी से रूसी की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ सकती है । यह प्रयोग सप्ताह मे दो या तीन बार लगातार 3-4 सप्ताहों तक करने से रूसी की समस्या से आपको स्थायी रूप से बहुत ही अच्छा लाभ मिल जाता है ।
.
रूसी के स्थायी समाधान के लिये यह प्रयोग आपको अच्छा लगा हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें