बहुत सारे रोगों में लाभकारी है तुलसी का यह छोटा सा प्रयोग, जरूर ट्राई करें
तुलसी को एक सर्वगुणसम्पन्न पौधा माना जाता है और विभिन्न बीमारियों के लिये इसके बहुत से घरेलू उपचार सफलतापूर्वक प्रयोग में लाये जाते हैं । किंतु तुलसी का एक प्रयोग ऐसा भी है जो अकेला ही बहुत सारी बीमारियों में लाभ देता है । इस प्रयोग के बारे में जानिये इस पोस्ट में प्रकाशित आयुर्वेद, मेरठ के सौजन्य से ।
.
क्या है यह प्रयोग
तुलसी की ताजी और साफ 30 पत्तियॉ लेकर उनको साफ सिल बट्टे पर पीस लीजिये । चाहे तो 3-4 बूँदे पानी की भी मिला सकते हो । जब इनकी चटनी सी बन जाये तो इस चटनी को 2 चम्मच शुद्ध शहद के साथ मिलाकर चाट जाइये और 2 घण्टे तक कुछ भी ना खाये पियें । ध्यान रखें कि इस प्रयोग में हमने 30 पत्तियॉ उपयोग में ली हैं अतः यह प्रयोग हर चौथे दिन किया जाना चाहिये । तुलसी और शहद दोनों ही रोगप्रतिरोधी शक्ति बढ़ाते हैं और दोनों के मिल जाने से यह गुण कई गुना बढ़ जाता है । सामान्यतः यह प्रयोग 3 महीने लगातार किया जाना चाहिये ।
.
किन किन रोगों में लाभकारी है यह प्रयोग :-
तीन महीने के नियमित प्रयोग से यह रामबाण नुस्खा पुरानी से पुरानी खाँसी, नजला-जुखामऔर सर्दी की समस्या को समाप्त कर देता है । श्वास रोगों में यह प्रयोग आधा कप गर्म पानी के साथ लेना चाहिये ।याद्दाश्त के कमजोर होने पर, रक्तचाप की समस्या होने पर, पेचिश, पेट में पुराने समय से जलन, गैस की समस्या, विटामिन ए और सी की कमी से होने वाले रोगों में, खाज-खुजली के रोगों में खसरा की बीमारी में और महिलाओं के रोगों में यह प्रयोग बहुत ही लाभकारी साबित होता है । इन समस्याओं से ग्रस्त व्यक्ति इस सर्वसुलभ और सस्ते प्रयोग को जरूर अपनाइये । स्वस्थ वयक्ति भी इस प्रयोग को अपनाकर अपनी जीवनी शक्ति को बढ़ा सकते हैं ।
.
प्रकाशित आयुर्वेद, मेरठ के सौजन्य से दी गयी यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें