इस एक चूर्ण के सेवन से शरीर अन्दर से पूरी तरह शुद्ध रहता है, ये है शरीर शोधन चूर्ण
इस एक चूर्ण के सेवन से शरीर अन्दर से पूरी तरह शुद्ध रहता है, ये है शरीर शोधन चूर्ण
.
हमारी दिनचर्या और आधुनिक खानपान और उसके साथ विभिन्न कैमिकल वाले दाल और सब्जियों से बना भोजन करना, और रही सही कसर एल्कोहल एवं तम्बाकू उत्पादों के सेवन से पूरी हो जाती है । भूख भी मिट जाती है, पेट भी भर जाता है और साथ ही साथ मानव शरीर भी गन्दगी से भरता जा रहा है । ऐसे में बहुत जरूरत होती है कुछ ऐसी चीजों की जो शरीर को डिटोक्स कर सकें । डिटोक्स थेरेपी बहुत लम्बी और महंगी होने के कारण हर कोई इनका लाभ नही उठा पाता है । इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे विशेष चूर्ण के बारे में बताने जा रहे हैं जो शरीर के अन्दर जमा होने वाली गन्दगी को तो साफ करता ही है साथ ही साथ सम्पूर्ण सेहत के लिये भी बहुत अच्छा होता है । इस चूर्ण को आप घर पर ही बना सकते हैं । तरीका हम बता रहे हैं ।
.
जरूरी सामग्री :-
.
1 :- हल्दी चूर्ण 150 ग्राम
2 :- कृष्ण बीज 50 ग्राम
3 :- तुलसी बीज 50 ग़्राम
4 :- सौंफ 50 ग्राम
5 :- मेथी दाना 50 ग्राम
.
.
बनाने की विधी :-
.
इस शरीर शोधन चूर्ण को तैयार करने के लिये ऊपर लिखी गयी सभी चीजों को धूप में सुखाकर मिक्सी में चलाकर बारीक चूर्ण तैयार कर लें और साफ सूती कपड़े से छानकर साफ काँच की शीशी में भरकर रख लें । आपका शरीर शोधन चूर्ण तैयार है ।
.
सेवन विधी :-
.
इस चूर्ण का सेवन रोज रात को सोते समय 5 ग्राम की मात्रा में किया जाना चाहिये । इस चूर्ण को गरम अथवा गुनगुने पानी के साथ सेवन किया जाना चाहिये । ध्यान रखें कि इस चूर्ण को सेवन करने के बाद फिर रात को कुछ भी ना खायें ।
.
शरीर शोधन चूर्ण के सेवन से लाभ :-
.
यह चूर्ण शरीर के अन्दर सभी अंगों जैसे कि आमाशय, लीवर, छोटी आँत, बड़ी आँत आदि में व्याप्त और एकत्रित गन्दगी को साफ करता है । यह मल के विबन्ध को भी साफ करता है और शरीर में पानी की कमी भी नही करता है । नियमित सेवन से शरीर दोषों से मुक्त होकर पूरी तरह से डिटोक्स हो जाता है । इस चूर्ण की खास बात यह है कि लगातार लम्बे समय तक प्रयोग करते रहने से भी यह शरीर को कोई नुक्सान नही पहुँचाता है ।
.
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी यह जानकारी हमारी समझ में पूरी तरह से हानिरहित है, फिर भी आपके आयुर्वेदिक चिकित्सक के परामर्श से ही इसको सेवन करने की सलाह हम देते हैं ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँच सकती है और हमको भी आपके लिये और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें