सोमवार, 10 अप्रैल 2017

शरीर को खली बली बनाने वाला वह प्रयोग जिसने ना जाने कितने घर टूटने से बचाये हैं

शरीर को खली बली बनाने वाला वह प्रयोग जिसने ना जाने कितने घर टूटने से बचाये हैं



शरीर को खली बली बनाने वाला वह प्रयोग जिसने ना जाने कितने घर टूटने से बचाये हैं
.
हम आपको एक ऐसे प्रयोग के बारे में बता रहे हैं जो शरीर की कमजोरी को दूर कर हृष्ट-पुस्ट बनाता है और आप अपने आपको बिल्कुल खली बली जैसा महसूस करोगे । यह प्रयोग बहुत ही सरल है । आइये जानते हैं इस प्रयोग के बारे में ।
.

जरूरी सामग्री :-

1 :- अश्वगंधा चूर्ण :- 300 ग्राम
2 :-कौंच बीज चूर्ण :- 300 ग्राम
3 :- देशी खाण्ड पिसी :- 400 ग्राम
4 :- गाय का देशी घी :- 200 ग्राम
.

बनाने की विधी :-

सबसे पहले देशी घी को कढ़ाही में डालकर हल्का गर्म करें और अश्वगंधा और कौंच बीज के चूर्ण को इसके साथ हल्का सुनहरा होने तक हल्की आँच पर भून लें । जब यह सुनहरे रंग का हो जाये तो इसमें पिसी हुयी देशी खाण्ड को भी डालकर अच्छे से चला लें । अगर ज्यादा सूखा लगे तो सौ-पचास ग्राम देशी घी और मिला सकते हैं । आपका नुस्खा तैयार हो जायेगा । स्वाद के लिये इसमें इलायची के बीज और बादाम आदि भी मिला सकते हो । साफ काँच की चौड़े मुँह वाली शीशी में भरकर इसको रख लों ।
.
.

सेवन विधी :- 

इसकी सेवन करने की मात्रा रोज दो चम्मच, लगभग दस से पन्द्रह ग्राम रात को सोते समय गाय के दूध के साथ सेवन करनी चाहिये । मधुमेह के रोगियों को खाण्ड के प्रयोग की वजह से शुगर का स्तर बढ़ सकता है अतः अपने विवेक से प्रयोग करें ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी हमारी समझ में पूरी तरह से हानिरहित हैं, फिर भी आपके आयुर्वेदिक चिकित्सक के परामर्श से ही इन प्रयोगों को करने की हम आपको सलाह देते हैं ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर करें । आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँच सकती है और हमें भी आपके लिये और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें