सोमवार, 10 अप्रैल 2017

जख्म नासूर बन गये हो तो यह प्रयोग उनको भर देगा

जख्म नासूर बन गये हो तो यह प्रयोग उनको भर देगा



जख्म नासूर बन गये हो तो यह प्रयोग उनको भर देगा
.
शरीर अपने आप में सर्वोत्तम चिकित्सक होता है जो अपनी बीमारियों को खुद ठीक करने का लगातार प्रयास करता रहता है । कभी कभी ऐसा हो नही पाता है जैसे कि कुछ चोट आदि लग जाने पर जख्मों का ना भरना और उनका नासूर बन कर पक जाना । हम ऐसे ना भरने वाले जख्मों के लिये एक स्वअनुभूत नुस्खा आपके लिये लिख रहे हैं, आशा है आपको लाभ मिलेगा ।
.
पुनर्नवा के पौधे की ताजी पात्तियॉ लेकर उनको सुखाकर चूर्ण तैयार कर लो । जो भी जख्म ना भरता हो उस पर इस चूर्ण को भरकर पट्टी बाँध दों । रोज इस पट्टी को बदलते रहों । 4-5 दिन में ही जख्म भरना शुरू कर देता है । यह एक बहुत सुरक्षित प्रयोग है । पुनर्नवा के पत्ते आपको अपने आसपास किसी जड़ी-बूटी वाले की दुकान पर आसानी से मिल जायेंगे ।
.
पुनर्नवा का अर्थ ही होता है जो बार बार नया बनाता रहे अर्थात यह शरीर को बार बार नया जैसा बना देता है । इस कारण से ही इसका प्रयोग कुछ आयुर्वेदिक रसायन औषधियों में भी किया जाता है उनके बारे में फिर कभी अपडेट जरूर करेंगे ।
.
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी हमारी समझ में पूरी तरह से हानिरहित हैं, फिर भी आपके आयुर्वेदिक चिकित्सक के परामर्श से ही इन प्रयोगों को करने की हम आपको सलाह देते हैं ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर करें । आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँच सकती है और हमें भी आपके लिये और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें