पेशाब खुलकर नही हो रहा तो ये एक उपाय है सबसे अचूक
पेशाब खुलकर नही हो रहा तो ये एक उपाय है सबसे अचूक
.
गरमी के मौसम में पेशाब का खुलकर ना होना और जलन के साथ होना एक प्रमुख समस्या होती है । कई बार यह किसी कारण से हो जाती है और कई बार बिना किसी कारण के ही पेशाब खुलकर आना बंद हो जाता है । ऐसी दशा में यहॉ दिया जा रहा यह प्रयोग आपको बहुत लाभकारी सिद्ध होगा । आइये जानते हैं इस प्रयोग के बारे में ।
.
गोखरू के दाने आपको आसपास किसी घास के मैदान/ पार्क आदि में आसानी से मिल जाते हैं, नही मिलते हैं तो आप इनको आस पास किसी पँसारी की अथवा जड़ी-बूटी वाले की दुकान से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं । बस आपको इतना करना है कि गोखरू के 5-7 दानों को थोड़ा कूट कर उनको 250 मिलीलीटर पानी के साथ उबलने के लिये रख दें ।
.
.
जब पानी उबलते उबलते आधा ही रह जाये तो उसको छानकर आधा नीम्बू का रस मिलाकर हल्का गुनगुना ही पी लीजिये । यह प्रयोग हर 3-4 घण्टे बाद दोहराने से 3-4 बार में ही पेशाब खुलकर हो जाता है । अगर फिर भी नही होता है तो एक बार अपने चिकित्सक से जरूर सम्पर्क करें ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी हमारी समझ में पूरी तरह से हानिरहित हैं, फिर भी आपके आयुर्वेदिक चिकित्सक के परामर्श से ही इन प्रयोगों को करने की हम आपको सलाह देते हैं ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर करें । आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँच सकती है और हमें भी आपके लिये और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें