आप तो ये भी नही जानते कि घर का बना यह फेसपैक, बाजार के सबसे महँगे वाले से भी बेहतर है
आप तो ये भी नही जानते कि घर का बना यह फेसपैक, बाजार के सबसे महँगे वाले से भी बेहतर है
.
फेसपैक चेहरे के सौंदर्य को बढ़ाने का सबसे प्रभावी साधन है । प्राचीन काल के घरेलू फेसपैक से लेकर आधुनिक पैकिंग वाले फेसपैक की एक लम्बी कहानी के बीच हम आपको एक ऐसे फेसपैक के बारे में बता रहे हैं जो आपकी जानकारी में बाजार में मौजूद सबसे महँगे वाले फेसपैक से भी अच्छा निखार आपके चेहरे को देगा । आइये जानते हैं इस फेसपैक के बारे में ।
.
जरूरी सामग्री :-
1 :- मुल्तानी मिट्टी 50 ग्राम
2 :- मसूर की लाल दाल 50 ग्राम
3 :- जायफल 10 ग्राम
4 :- हल्दी चूर्ण 10 ग्राम
5 :- चंदन पाउडर 30 ग्राम
.
निर्माण विधी :-
निर्माण विधी बहुत ही आसान है । इन सभी सामानों को एक साथ बहुत बारीक पीस लें । मिक्सी में भी पीसा जा सकता है । जो बारीक पाउडर तैयार होगा वही आपका फेसपैक है ।
.
.
प्रयोग विधी :-
इस फेसपैक को सप्ताह में 3-4 बार प्रयोग किया जा सकता है । प्रयोग करने के लिये 10 ग्राम फेसपैक पाउडर को 3 ग्राम शहद और 2 ग्राम मिल्क पाउडर के साथ अच्छे से मिक्स कर लें और अपने चेहरे पर एकसार तह में लगा लें । आधे घण्टे तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर एक बार कच्चे अथवा उबले दूध के साथ चेहरे को गीला करके हल्की मसाज कर लें । ताजे पानी से चेहरे को धो लें । कुछ लोगों को मुल्तानी मिट्टी के प्रयोग से चेहरे पर कुछ खुश्की महसूस होती है वो लोग कोई भी कोल्ड क्रीम बहुत हल्की सी लगा सकते हैं ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी हमारी समझ में पूरी तरह से हानिरहित हैं, फिर भी आपके आयुर्वेदिक चिकित्सक के परामर्श से ही इन प्रयोगों को करने की हम आपको सलाह देते हैं ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर करें । आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँच सकती है और हमें भी आपके लिये और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें