शीघ्रपतन रोकने का वो नुस्खा जो अब तक एक रहस्य बना कर रखा गया, आज आप भी जान लीजिये ।
शीघ्रपतन रोकने का वो नुस्खा जो अब तक एक रहस्य बना कर रखा गया, आज आप भी जान लीजिये ।
.
शीघ्रपतन एक ऐसा विषय है कि जिस इन्सान को शीघ्रपतन की समस्या नही है वो भी अपने आपको इसका रोगी मानता है और हमेशा ऐसे प्रयोग की तलाश में रहता है जिसका सेवन करने से बस तुफान ही आ जाये । आपकी ये तलाश आज यहॉ पूरी होती है ।
.
कोंच के शुध्द बीज ( पंसारी के मिलेंगे ) 100 ग्राम लेकर बारीक पीस लें । इसे 250 ग्राम मैदा में मिलाकर पानी से गूंथ ले । इसके जामुन के आकार के गोले बना कर देसी घी में तल लें । इन्हे शक्कर की चाशनी बनाकर उसमे डुबोकर निकाल लें । किसी बर्तन में रखें अब इतना शहद डालें की सब गोले शहद में डूब जाएँ । इसमें से एक गोला सुबह और एक शाम को खाली पेट अच्छे से चबा चबा कर खाएं और एक गिलास गुनगुना मीठा दूध पी लें । इसको खाने के बाद एक घंटे तक कुछ भी ना खाएं । आवश्यकता के हिसाब से 6 -7 दिन चल जाये इतने बना लें। ख़त्म होने पर फिर से बना लें । महीने भर तक खाएं । बहुत ही असरदार उपाय है ।
.
.
यह प्रयोग शीघ्रपतन के रोगी के लिये वरदान से कम नही रहेगा । शौकीन लोग भी इस नुस्खे को प्रयोग करके अपने अन्दर असीम शक्ति और लम्बे समय तक मैदान में टिकने का साहस महसूस करेगा । एक बार जरूर ट्राई करके देखना ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी हमारी समझ में पूरी तरह से हानिरहित हैं, फिर भी आपके आयुर्वेदिक चिकित्सक के परामर्श से ही इन प्रयोगों को करने की हम आपको सलाह देते हैं ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर करें । आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँच सकती है और हमें भी आपके लिये और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें