मंगलवार, 11 अप्रैल 2017

दिमाग की गर्मी और आँखों की जलन दूर करने वाला नायाब नुस्खा


दिमाग की गर्मी और आँखों की जलन दूर करने वाला नायाब नुस्खा





दिमाग की गर्मी और आँखों की जलन दूर करने वाला नायाब नुस्खा
.
काम के बोझ के कारण दिमाग हर समय भन्नाया हुआ रहता है अथवा छोटी छोटी बातों पर गुस्सा आता रहता है, कम्प्यूटर और मोबाईल ज्यादा प्रयोग करने से आँखों में जलन रहने लगी है तो इन दोनों समस्याओं को दूर करने के लिये हम आपके लिये एक बहुत ही नायाब नुस्खा लाये हैं । जरूर प्रयोग में लाइयेगा ।
.

जरूरी सामग्री :-

1 :- हरी इलायची के दाने का चूर्ण आधा ग्राम
2 :- सफेद मिर्च के दाने का चूर्ण आधा ग्राम
3 :- बादाम की गिरी तीन
4 :- देशी खाण्ड 5 ग्राम
5 :- गाय के दूध से बना देशी घी एक चम्मच
.

निर्माण विधी :-

एक छोटी कटोरी में सभी सामानों को डाल लें । बादाम की गिरी को घिस कर डालें । सभी को एक साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लें और ताजा ही सुबह खाली पेट सेवन करें । यह प्रयोग एक दो महीनों तक लागातार किया जाना चाहिये । बहुत ही उत्तम और लाभकारी प्रयोग है ।
.


.

मिलने वाले लाभ :-

वैसे तो इस प्रयोग के बहुत सारे लाभ गिनवाये जा सकते हैं किन्तु यह प्रयोग विशेष रूप से दिमाग से तनाव और खुश्कि को दूर करता है जिस कारण दिमागी रूप से महसूस होने वाली थकान और चिड़चिड़ेपन के कारण बात बात पर गुस्सा और खीज आने की समस्या में यह विशेष लाभ करता है । इसके अतिरिक्त बादाम, देशी घी और सफेद मिर्च को आँखों की रोशनी को तेज करने वाला माना गया है अतः यह प्रयोग आँखों की जलन और थकान को दूर करके नजर को तेज बनाने में भी प्रभावी असर दिखाता है ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी हमारी समझ में पूरी तरह से हानिरहित हैं, फिर भी आपके आयुर्वेदिक चिकित्सक के परामर्श से ही इन प्रयोगों को करने की हम आपको सलाह देते हैं ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर करें । आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँच सकती है और हमें भी आपके लिये और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें