रविवार, 9 अप्रैल 2017

भगवान भोलेनाथ को अतिप्रिय रुद्राक्ष, बहुत सी बीमारियों में भी लाभकारी होता है, जानिये लाभ

भगवान भोलेनाथ को अतिप्रिय रुद्राक्ष, बहुत सी बीमारियों में भी लाभकारी होता है, जानिये लाभ


भगवान भोलेनाथ को अतिप्रिय रुद्राक्ष, बहुत सी बीमारियों में भी लाभकारी होता है, जानिये लाभ
.
रूद्राक्ष को काल को हरने वाला माना जाता है । धार्मिक मान्यताओं में यह एक बहुत ही महत्तवपूर्ण होता है और चिकित्सा के नजरिये से भी यह कम  उपयोगी नही है । इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको रूद्राक्ष से मिलने वाले कुछ स्वास्थय लाभों की जानकारी दे रहे हैं जो निश्चित ही आपके बहुत काम आयेंगी । तो चलिये जानते हैं इनके बारे में ।
.

बुखार में रूद्राक्ष का प्रयोग :-

बुखार तेज हो तो रूद्राक्ष को चन्दन के साथ अथवा अकेले ही पानी के साथ घिसकर शरीर पर लेप करने से यह बुखार की तीव्रता को कम करता है ।
.

मानसिक रोगों में रूद्राक्ष :-

रूद्राक्ष मानसिक रोगों में बहुत लाभकारी सिद्ध होता है मानसिक तनाव के कारण जब स्मरण शक्ति भी कम होने लगती है तो ऐसी दशा में चार मुखी रूद्राक्ष को साफ धोकर गाय के दूध में उबालकर उस दूध को पीने से मानसिक तनाव आदि में बहुत आराम मिलता है । उबाले गये रूद्राक्ष को धोकर पुनः अगले दिन प्रयोग के लिये रख लें । यह प्रयोग एक माह लगातार करने से बहुत अच्छा परिणाम प्राप्त होता है ।
.
.

स्त्री रोगों में रूद्राक्ष :-

स्त्रियों के रोगों जैसे कि प्रदर, मूर्छा और हिस्टीरिया आदि में छः मुखी रुद्राक्ष का बहुत महत्तव माना जाता है । इन रोगों में रोगिणी को एक छः मुखी रुद्राक्ष को गले में पहनना चाहिये और दुसरे छः मुखी रुद्राक्ष को रोज एक बार दूध में उबालकर पीना चाहिये । उबालने केलिये एक ही रुद्राक्ष को रोज रोज प्रयोग में लाया जा सकता है ।
.

खाँसी के रोग में रूद्राक्ष :- 

खाँसी के रोग में भी रुद्राक्ष बहुत उपयोगी होता है । खाँसी ज्यादा अथवा पुरानी हो तो दसमुखी रुद्राक्ष को पानी अथवा दूध के घिसकर दिनभर में 5-6 बार चटाने से खाँसी का रोग जाता रहता है ।
.
.

चर्मरोगों में रूद्राक्ष :-

चर्मरोगों में रूद्राक्ष का बहुत ही अच्छा प्रभाव देखने को मिलता है । चर्म रोगों के उपचार के लिये पाँचमुखी रुद्राक्ष को पीसकर चूर्ण बनाकर एक ग्राम की मात्रा में रोज सुबह गुनगुने पानीके साथ सेवन करने से लाभ मिलता है । इस चूर्ण का शरीर पर लेप भी किया जा सकता है ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी हमारी समझ में पूरी तरह से हानिरहित हैं, फिर भी आपके आयुर्वेदिक चिकित्सक के परामर्श से ही इन प्रयोगों को करने की हम आपको सलाह देते हैं ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर करें । आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँच सकती है और हमें भी आपके लिये और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें