शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017

पेट में वायु का गोला घूमता रहता है तो करें ये रामबाण उपाय

पेट में वायु का गोला घूमता रहता है तो करें ये रामबाण उपाय


पेट में वायु का गोला घूमता रहता है तो करें ये रामबाण उपाय
.
वायु त्रिदोषों में प्रधान है और शरीर की समस्त गतिविधियों के लिये उत्तरदायी है । वायु अपने रास्तों को निकल जाये तो आराम ही आराम किंतु शरीर में कही अटक जाये तो अच्छे भरे इन्सान को धराशायी कर देती है । पेट में वायु का गोला बनना ऐसी ही एक विकट समस्या है जिसके समाधान के लिये कुछ सरल घरेलू नुस्खों के बारे में हम इस पोस्ट में जानेंगे ।
.

1 :- नीम्बू का प्रयोग :-

पेट में वायु का गोला बन जाने पर नीम्बू बहुत ही कारगर और लाभकारी सिद्ध होता है । पेट में वायु का गोला बन जाने की अवस्था में नीम्बू का रस दो चम्मच लेकर उसको एक गिलास गरम पानी में मिलाकर पीने से बहुत अच्छा लाभ होता है ।
.

2 :- सेंधा नमक का प्रयोग :- 

यदि युक्ति पूर्वक प्रयोग किया जाये तो सेंधा नमक बहुत से रोगों को समप्त करने में लाभ देता है । पेट में वायु का गोला बन जाने पर भी यह लाभकारी होता ही है । एक ग्राम सेंधा नमक और दो ग्राम देशी खाण्ड को मिलाकर गरम पानी के साथ लेने से यह वायु के गोले को जैसे गायब ही कर देता है ।
.

3 :- अजवायन का प्रयोग :- 

आधा चम्मच अजवायन को देशी घी के साथ तवे पर भूनकर चबा चबा कर खाने से यह पेट में रुकी हुयी वायु को शमन करता है और रोगी को बहुत ही अच्छा लाभ महसूस होता है ।
.
.

4 :- एरण्ड का तेल का प्रयोग :-

गाय के एक कप दूध को गुनगुना गरम करके 3 मिलीलीटर एरण्ड तेल मिलाकर पीने से पेट की वायु खत्म हो जाती है और शौच भी खुलकर हो जाता है । यह प्रयोग विशेषकर रात को सोते समय करने से ज्यादा उत्तम लाभ देता है ।
.

5 :- काला जीरा और मेथी का प्रयोग :-

काला जीरा और मेथी दाना समस्त प्रकार के वातरोगों में बहुत लाभकारी माने जाते हैं । पेट में वायु का गोला बन जाने पर भी ये अपना लाभ जरूर देते हैं । इस अवस्था में इन दोनों को 2-2 ग्राम की मात्रा में लेकर गरम पानी के साथ फंकी करने ( साबुत निगलने ‌) से बहुत ही अच्छा लाभ मिलता है ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी यह जानकारी हमारी समझ में पूरी तरह से हानिरहित हैं । फिर भी आपके आयुर्वेदिक चिकित्सक के परामर्श से इनका सेवन करने की हम आपको सलाह देते हैं ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर करें । आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँच सकती है और हमें भी आपके लिये और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें