सोमवार, 30 नवंबर 2020

अनार जैसे गुलाबी होंठ चाहियें तो सर्दी के मौसम में ये उपाय लाजवाब

अनार जैसे गुलाबी होंठ चाहियें तो सर्दी के मौसम में ये उपाय लाजवाब

जैसे जैसे सर्दी अपना असर दिखाती है तो स्किन पर रूखेपन अर्थात ड्राईनेस की समस्या बहुत ज्यादा परेशान करने लगती है । बर्फीली चलने वाली हवा की मार ना सिर्फ त्वचा पर पड़ती है बल्कि होंठ भी फटने लगते हैं और अक्सर होंठों में खून निकलने की समस्या भी सामने आ जाती है । बाजार में कई महंगें बाम फटे होंठों की इस समस्या को दूर करने के लिए मौजूद हैं जैसे कि Lakme, Biotique और Lotus Herbals आदि । लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं अनार के दानों से बनने वाले एक घरेलू लिप बाम के बारे में जो ना सिर्फ आपके होंठों को फटने से बचायेगा बल्कि उनको प्राकृतिक रूप से मुलायम और गुलाबी भी बनायेगा । सबसे पहले बात करते हैं ऐसे कारणों के बारे में जिनसे होंठ फटते हैं । . .

होंठ फटने के कारण :-

वैसे तो होंठ फटने की समस्या देखने में बहुत सामान्य नजर आती है लेकिन इसके कारण होने वाली परेशानी बहुत ही ज्यादा समस्या देती रहती है । होंठ फटने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें कुछ सामान्य और कुछ विशेष कारण हो सकते हैं । इन कारणों की एक लिस्ट आपकी जानकारी के लिए मैं लिख दे रहा हूँ :-

1 :-

ठण्डी के मौसम में चलने वाली ठण्डी और रूखी हवा के कारण अक्सर इस मौसम में होंठ फटने की समस्या बहुत सारे लोगों को सामान्य रूप से देखी जाती है ।

2 :-

बहुत से लोग धुम्रपान करते हैं । जलती हूई सिगरेट की गर्मी से एक तरफ तो होंठ जहॉ फटने लगते हैं वहीं दूसरी तरफ उनका रंग भी काला पड़ने लगता है । . .

3 :-

पानी कम पीना भी होठों के फटने का एक बहुत बड़ा कारण होता है । जो लोग दिन भर में पर्याप्त मात्रा में ( कम से कम 8-12 गिलास ) पानी नही पीते हैं उनके होंठ अक्सर सूखे रहते हैं और जल्दी जल्दी फटते रहते हैं ।

4 :-

होंठों के ऊपर घटिया क्वालिटी के कॉस्मेटिक जैसे कि लो ग्रेड लिपस्टिक आदि लगाने से और होंठों को दाँतों से चबाने की आदत से भी होंठों के फटने की समस्या अक्सर हो ही जाया करती है । तो चलिये बात करते हैं होंठों को अनार की कलियों जैसा गुलाबी और मुलायम बना देने वाले इस घरेलू और सरल प्रयोग के बारें में जिसको अपनाकर आप खुश हो जायेंगें ।

घरेलू लिप बाम बनाने के लिए जरूरी सामग्री :-

सबसे पहले बात करते हैं कि इस लिप बाम को बनाने के लिए आपको किन किन चीजों की आवश्यक्ता पड़ेगी । इस लिप बाम को बनाने के लिए जिन भी सामग्री की हमको जरूरत पड़ती है वो अपने आसपास ही आपको आसानी से मौजूद मिल जाती हैं । इस रेमेडी को बनाने के लिए आपको सबसे पहले चाहिये अनार के ताजे दाने, दूध की ताजी मलाई, वैसलीन, विटामिन ई के कैप्सूल और एक प्लास्टिक की डिब्बी ।

घरेलू लिप बाम बनाने का तरीका :-

इस लिप बाम को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 5 ग्राम वैसलीन लेकर उसमें अनार के दानों का ताजा निकाला गया जूस मिलाना है 10 मिलीलीटर ( लगभग दो छोटे चम्मच ), उसके बाद इन दोनों को चम्मच की सहायता से अच्छी तरह से मिक्स करना है लगभग 2 मिनट के लिए । तीसरे नम्बर पर इसमें आपको 5 ग्राम मलाई मिलानी है और दोबारा 2 -3 मिनट के लिए अच्छी तरह से मिक्स करना है । सबसे आखिर में आपको इस सम्पूर्ण मिश्रण के अन्दर विटामिन ई के 2 कैप्सूल काटकर उनके अन्दर भरा गया लिक्विड मिलाना है । दोबारा से इस सम्पूर्ण मिश्रण को चम्मच की मदद से मिलाना शुरू कीजिये । लगभग 5 मिनट तक मिलाने के बाद जब सम्पूर्ण मिश्रण एक पेस्ट जैसा बन जाये तो इसको एक छोटी डिब्बी में भर कर रख लीजिये । इसको सैटल होने के लिए आप फ्रीज में रख सकते हैं। फ्रीज में रखने से इसका क्रीमी टेक्सचर, बाम के टैक्सचर में आ जाता है । यदि आप घर पर ही रहती हैं तो इसको फ्रीज में रखकर ही आप जरूरत के समय पर निकाल कर प्रयोग कर सकती हो। यदि आप वर्किंग वॉमेन हैं तो इसको बैग में रखकर ऑफिस भी कैरी कर सकती हैं ।

कैसे करें प्रयोग :-

इस स्पेशल लिप बाम को प्रयोग करना बहुत ही आसान है । सबसे पहले यदि आपने अपने होंठों पर कोई कॉस्मेटिक जैसे कि लिपस्टिक आदि लगाया हुआ है तो उसको साफ कर लें फिर अपनी फिंगर टिप पर थोड़ा सा यह बाम लगाकर आप अपने होंठों पर अप्लाई कर लें । पूरे दिन भर में इसको अपनी जरूरत और होंठों के सूखेपन के हिसाब से आप चार पाँच बार इसका प्रयोग कर सकती हैं ।
इस लेख के माध्यम से दी गयी यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया आप इसको अपने फेसबुक और व्हाटसएप पर शेयर जरूर कीजिये । आपके एक शेयर से सही और अच्छी जानकारी किसी जरूरतमंद तक पहुँच सकती है और हमको भी आपके लिए और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है ।
किसी खास विषय पर आप हमसे लेख अथवा जानकारी चाहते हैं तो कमेण्ट के माध्यम से जरूर सूचित करें जल्दी ही आपके सुझाये गये टॉपिक पर हम जानकारी अपडेट करने की कोशिश करेंगें ।

एडियॉ कितने भी समय से फटी हों, अड़तालीस घण्टे में फरक दिखने लगेगा आपको, एक सप्ताह में तो लगभग ठीक ही हो जायेंगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें