भुने हुए चने खाने से होता है गुप्त रोगों का समाधान :-
भुने हुए चने खाने से यह बहुत से गुप्त रोगों का समाधान करता है । कमजोरी हो या थकान रहती हो यह दोनों ही दशाओं में लाभ करता है । चना शरीर की सप्तधातुओं और विशेष रूप से हड्डियों और शुक्र धातु को मजबूत बनाने का प्रमुख कार्य करता है । इस करण से यह यौन दुर्बलता से परेशान लोगों के लिए एक बहुत ही लाभकारी आहार के रूप में गिना जाता है । रोज एक मुट्ठी भुने चने खाने से ये समस्याएं दूर हो जाती हैं । यदि चने के साथ गुड़ का भी सेवन किया जाये तो और भी बेहतर लाभ मिलता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें