सफेद बालों को काला करने के प्रयोग का पहला भाग :-
सफेद बालों को काला करने के लिये इस उपचार में आपको एक पेस्ट घर पर तैयार करना है । इसको तैयार करने की विधी इस प्रकार है । एक मध्यम आकार का चकुन्दर लेकर उसको काटकर मिक्सी में चला कर पेस्ट बना लें । बराबर मात्रा में इसमें शुद्ध ऑवले का चूर्ण मिलाकर और थोड़ा सा पानी डालकर लोहे के कटोरे में 24 घण्टे के लिये रख दें । पानी बस इतना ही मिलायें जिससे कि बालों में लगाने लायक पेस्ट तैयार हो जाये । अगले दिन इस पेस्ट को अपने बालों में लगा लें और 3-4 घण्टे के लिये लगा रहने दें । 3-4 घण्टे के बाद हल्के गुनगुए पानी से बालों को धो लें । बालों का रंग बहुत अच्छा हो जायेगा । लगातार 4-6 महीने हर सप्ताह प्रयोग करते रहने से बालों का रंग स्थायी रूप से काला हो जाता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें