सफेद बालों को काला करने का यह प्रयोग गुरूग्राम से हमारी पाठिका ने भेजा है

सफेद बालों की समस्या आज इतनी बढ़ चुकी है कि हर दूसरा इन्सान इसको दूर करने की जुगत में लगा रहता है । गुरूग्राम में हमारी एक नियमित पाठिका श्रीमती मौली कक्कड़ जी रहती हैं उन्होने सफेद बालों को काला करने के लिये ये एक नुस्खा हमको भेजा है जो कभी उनके दादा जी अपने चिकित्साभ्यास में प्रयोग किया करते थे । जरूरत पड़ने पर उन्होने इसको खुद प्रयोग किया और अच्छा रिजल्ट मिलने पर अपने परिचितों को भी प्रयोग करवाया । उन्होने बताया कि इसके परिणाम वास्तव में बहुत ही बेहतर हैं इसलिये उन्होने जनसेवा के उद्देश्य से हमको यह नुस्खा प्रकाशित करने के लिये भेजा है । आप भी जानिये इस नुस्खे के बारे में ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें