ब्रेस्ट में दर्द का कारण है दवाओं का सेवन :-
औरतों को सबसे ज्यादा इस बात का फिक्र सताता है कि कहीं वे अनचाही प्रैग्नेंसी का शिकार न हो जाए। इसके लिए वे प्रेगनेन्सी रोकने अथवा गिराने की टेबलेट का सेवन करती हैं या फिर दूसरे गर्भ निरोधक उपायों का सहारा लेती हैं। बर्थ कंट्रोल और हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी ऐसी दवाएं हैं जो पूरी तरह से महिला के शरीर के हार्मोन्स को प्रभावित करती हैं और इनके साइड इफैक्ट भी शरीर पर निश्चित रूप से होते ही हैं । हार्मोन्स बदलने और साइड इफैक्ट पैदा होने के कारण से स्तनों में दर्द होना शुरू हो जाता है। इन दवाओं को असर हार्मोस पर भी पड़ता है। इसके अलावा कई और भी बहुत सी दवाएं खाने से स्तनों में कोमलता बननी शुरू हो जाती है, जो दर्द का कारण बनती है।हमारा YouTube Channel आज ही सब्स्क्राइब करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें