शनिवार, 19 दिसंबर 2020

ब्रेस्ट में दर्द का कारण है स्तन अल्सर

ब्रेस्ट में दर्द का कारण है स्तन अल्सर :-

औरतों की ब्रैस्ट में तरल पदार्थ से भारी थैलियों को स्तन अल्सर के नाम से जाना जाता है। इसे गोल या अंडाकार के रूप में महसूस किया जा सकता है। कई बार ये ब्रेस्ट अल्सर अपने आप पैदा हो जाते हैं और कई बार ये स्तनों पर कोई चोट अथवा आघात लग जाने के कारण या शरीर में पित्त की वृद्धि हो जाने से भी उत्पन्न हो जाते हैं । आमतौर पर मेनोपोज से जूझ रहीं महिलओं को स्तन अल्सर में आए बदलाव के कारण भी दर्द से गुजरना पड़ता है। यह एक गम्भीर अवस्था में भी बदल सकता है इसलिये यदि ऐसे लक्षण आपको लम्बे समय तक महसूस होते हैं तो आप इसको गम्भीरता पूर्वक लें और जल्द से जल्द अपने चिकित्सक से परामर्श करें ।
हमारा YouTube Channel आज ही सब्स्क्राइब करें

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें