ब्रेस्ट में दर्द हो जाता है इन कारणों से इनको अनदेखा मत करना
महिलाओं को विश्व की आधी आबादी कहा जाता है और माना जाता है कि स्वस्थ परिवार के निर्माण के लिए महिला का स्वस्थ होना बहुत जरूरी होता है । महिलाओं को कई बार पर्सनल प्रॉब्लम का भी सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से एक है ब्रैस्ट पेन यानि स्तनों का दर्द। स्तनों में होने वाले दर्द को मास्टालजिया भी कहा जाता है। आमतौर पर हर लड़की को इस परेशानी से गुजरना पड़ता है । बात करें यदि इसके सामान्य लक्षणों के बारे में तो प्रमुख तौर पर इसके सामान्य लक्षण हैं ब्रैस्ट में हल्का दर्द, ब्रेस्ट में भारीपन महसूस होना , ब्रेस्ट में जकड़न जैसा महसूस करना और म्रेस्ट में जलन का अहसास होना आदि । सामान्य तौर पर, वैसे तो ब्रेस्ट में दर्द और खिचाव जैसा महसूस होना, शरीर मे हार्मोनल प्रवाह के समय जैसे कि मासिक के समय सामान्य माना जाता है और कुछ औरतों को मासिक धर्म आने से पहले या बाद में,गर्भावस्था के दौरान और युवावस्था में भी स्तनों में दर्द की समस्या से जूझना पड़ता है। इस समय महिलाओं के शरीर में प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन के स्तर में उतार-चढ़ाव के कारण ऐसा होता है। कुछ महिलाओं में यह दर्द लम्बे समय तक होता रहता है जो कि किसी गम्भीर समस्या की तरफ इशारा हो सकता है । इस लेख के माध्यम से हम आपको ब्रेस्ट में दर्द और जलन आदि होने के कारणों के बारे में जानकारी दे रहे हैं । इससे राहत पाने के लिए सबसे पहले इसको कारणो को जानना बेहद जरूरी है। तभी ब्रेस्ट में दर्द का इलाज भी हो सकता है। आगे की स्लाइड में हम आपको जानकारी दे रहे हैं महिलाओं की ब्रेस्ट में दर्द पैदा करने वाले कारणों के बारे में ।हमारा YouTube Channel आज ही सब्स्क्राइब करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें