सेवन विधि :-
आपकी जानकारी के लिए बता देता हैं कि वैसे तो यह नुस्खा बहुत ही सुरक्षित है क्योंकि इसको बनाने के लिए सभी ऐसी चीजों का प्रयोग किया गया है जो आमतौर पर हम अपने घर परिवार में प्रयोग करते ही हैं । इस नुस्खे को सभी उम्र के लोग और महिला-पुरुष खा सकते हैं । बात आती है कि कितनी खुराक में इसको सेवन करना चाहिये तो बस इतना ध्यान रखना है कि आयु के हिसाब से इसकी मात्रा को थोड़ा सा घटा अथवा बढ़ाकर उपयोग करना चाइये । उम्र के अनुसार खुराक की मात्रा निम्न प्रकार रहेगी :-1 से 5 साल तक के बच्चे एक तिहाई चम्मच सुबह और शाम
5- 8 साल तक के बच्चे आधा चम्मच सुबह और शाम से
8-1616 साल तक के युवा एक चम्मच सुबह और शाम
16 साल से ऊपर दो चम्मच सुबह और शाम
आगे की स्लाइड में हम आपको जानकारी दे रहे हैं इस नुस्खे से जुड़ी एक सावधानी के बारे में ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें