इस सावधानी को ध्यान रखें :-
बात करें यदि आयुर्वेदिक साहित्य की तो घृत अर्थात गी और शहद को पंच अमृत में गिना गया है । फिर भी आयुर्वेद ग्रंथों में घी और शहद को समान मात्रा में मिलाकर लेने का पूरी तरह मना किया है और स्पष्ट उल्लेख मिलता है कि जब भी शहद और घी मिलाकर लेने हों तो दोनों की मात्रा एक दुसरे से कम और ज्यादा होनी चाहिये । इस नुस्खे का संयोजन लिखते समय हमने इस बात का पूर्ण ध्यान रखा है । आप भी इस नुस्खे को घर पर तैयार करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि घी और शहद की मात्रा एक दुसरे के बराबर ना होकर कम और ज्यादा होनी चाहिये । चाहे घी ज्यादा हो अथवा शहद । इस नुस्खे में शहद की मात्रा अधिक ली जानी चाहिये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें