एडियॉ कितने भी समय से फटी हों, अड़तालीस घण्टे में फरक दिखने लगेगा आपको, एक सप्ताह में तो लगभग ठीक ही हो जायेंगी
बहुत पहले टीवी पर एक विज्ञापन आता था चेहरे से राजरानी और एडियों से नौकरानी । फटी एडियॉ ऐसी ही शर्मिन्दगी का कारण बन सकती हैं । आमतौर पर पुरुषों के मुकाबले में महिलाओं को यह समस्या ज्यादा होती है और उस पर विडम्बना यह कि महिलायें एक तरफ तो अपने लुक्स को बेहतर बनाने के लिए कितना प्रत्यनशील रहती हैं, अक्सर अपनी एडियों की सही देखभाल के प्रति उतना ज्यादा सजग नही रहती हैं । इसका नतीजा यह रहता है कि अक्सर एडी की स्किन फट कर उनमें बिवाईयॉ पड़ जाती हैं । समस्या और ज्यादा बढ़ जाये तो कई बार एडी की फटी दरारों में से खून भी रिसने लगता है । हालाँकि इसका उपचार अक्सर बहुत आसानी से किया जा सकता है लेकिन फटी एडियों की जो ट्यूब बाजार में मिलती हैं अक्सर उनके दाम बहुत ज्यादा होते हैं और कोर्स पूरा करने में दिक्कत रहती है । आज हम आपको इसी समस्या के बारे में एक ऐसा जाँचा परखा उपाय बता रहे हैं जिसको यदि आपने अपना लिया तो आपको भी अपनी एडियों को देखकर नाज होगा और सबसे अच्छा पहलू यह है कि इसको घर पर तैयार करना बिल्कुल भी महँगा नही पड़ता है । चलिये आगे की स्लाइड में जानते हैं इस सरल प्रयोग के बारे में ।Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें