सीने में होने वाला दर्द क्या इशारा देता है
वैसे तो सीने में होने वाले दर्द के बहुत सारे कारण हो सकते हैं जैसे कि खाना खाने के बाद पेट में बनने वाली गैस या फिर खाये गये भोजन का ठीक प्रकार से हजम ना हो पाना । इन दोनों ही दशाओं में पेट में बनने वाली गैस और अतिरिक्त तेजाब के कारण बननने वाला प्रेशर दिल की माँसपेशियों और सीने के स्थान पर दवाब डालता है जिसके कारण दर्द महसूस होने लगता है । लेकिन इन सब कारणों के अलावा और भी कई अन्य कारणों से जैसे कि हृदय में कोई विकार आने पर भी सीने के निचले बायें तरफ लगातार दर्द और जकड़न महसूस होने लगती है । ऐसे में कैसे पता लगाया जाये कि यह दर्द सामान्य है या गम्भीर । यदि दिल में महसूस होने वाला यह दर्द केवल सीने में ही रहता है तो शायद यह गम्भीर नही हो सकता है लेकिन यदि यह दर्द सीने के साथ साथ बायें हाथ में चलता हुआ महसूस होता है तो इसको गम्भीरता से लेने की जरूरत होती है । यदि इस तरह की समस्या तीन चार दिन से ज्यादा लगतार चलती है तो अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें