हृदय रोगों की तरफ इशारा है शरीर का तापमान बदलना
यदि अचानक बैठे बैठे ही शरीर का तापमान बदलने लगे और शरीर एक दम से ठण्डा पड़ जाये और बेचैनी होकर पसीने आने लगें । साथ ही धड़कन असामान्य रूप से बहुत ज्यादा बढ़ जायें तो यह स्पष्ट इशारा है कि शरीर में कहीं कुछ गड़बड़ है । यदि यह समस्या बार बार हो रही है तो अपने दिल की सेहत के लिए जागरूक हो जाइये ।हृदय रोगों की तरफ इशारा है सूजन आना
शरीर के किसी हिस्से में चोट लगकर सूजन आने की समस्या हो जाया करती है । लेकिन जब अकारण ही शरीर के कुछ हिस्सों जैसे कि पैर, हाथ और चेहरे पर बहुत ज्यादा सूजन चढ़ने लगे और सुबह सोकर उठने के समय विशेष रूप से दिखाई दे तो यह गम्भीर हृदय रोग का इशारा हो सकती है ।हृदय रोगों की तरफ इशारा करने वाले लक्षणों की जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । आपके एक शेयर से ही किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँचती है और हमको भी आपके लिए और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है । इस लेख के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेण्ट के माध्यम से हमको जरूर सूचित करें । जटिल रोगों की सम्पूर्ण आयुर्वेद चिकित्सा के लिए आप प्रकाशित आयुर्वेद, मेरठ पर सम्पर्क कर सकते हो । whatsapp का नम्बर 8899047087 है । नियम व शर्तें :- 1 :- ध्यान रखें कि यह नम्बर नुस्खे पूछने के लिए नही है । 2 :- दवा क्लीनिक पर दिखवाकर अथवा कोरियर द्वारा उप्लब्ध हो जाती हैं । 3 :- कैश ऑन डिलिवरी की सुविधा उप्लब्ध नही है । दवा मँगवाने से पहले बैंक अकाउंट अथवा Paytm के माध्यम से पूर्ण भुगतान आवश्यक है । 4 :- सम्पर्क का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक । क्लीनिक पर मिलने से पहले असुविधा से बचने के लिए कृपया appointment जरूर ले लें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें