गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

स्पेशल स्प्रे बनाने के लिये जरूरी सामग्री

स्पेशल स्प्रे बनाने के लिये जरूरी सामग्री :- ये स्प्रे बनाने के लिये बस दो चीजों की जरूरत पड़ेगी ताजे फोड़े गये नारियल का पानी और असली गुलाब जल । नारियल आप कई सा भी ले सकते हैं कच्ची गिरी वाले नारियल गोले के पानी का या फिर पीने वाले नारियल का पानी । इन दोनों को बराबर मात्रा में लेकर एक साथ मिला लो । इस लिक्विड को एक स्प्रे वाली शीशी में भरकर फ्रीज में रख लो । फ्रीज में रखने पर यह एक महीने तक खराब नही होता है । नारियल पानी के अन्दर इलेक्ट्रोलाइट्स प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं साथ ही यह स्किन के पी०एच० को भी मेन्टेन करने के लिए भी काफी अच्छा रहता है । गुलाब जल को आयुर्वेद में त्वचा के लिए हितकारी और शीतलता देने वाला माना गया है । यह त्वचा केरंग को साफ करने और निखारने का कार्य करता है । आगे बात करते हैं इसके प्रयोग के बारे में ।

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें