गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

स्पेशल स्प्रे प्रयोग करने की विधि

स्पेशल स्प्रे प्रयोग करने की विधि :-

अपने चेहरे को ताजे पानी से धोकर सूती तौलिये से पूरी तरह से सुखा लो । फिर इस स्प्रे को फ्रीज से निकाल कर अपने पूरे चेहरे पर इसके 4-5 स्प्रे कर लो और लगा रहने दो । प्रयोग के तुरन्त बाद स्प्रे की शीशी को वापस फ्रीज में रख दो । इस तरह इस स्प्रे को रोज सोते समय चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे पर एक्ने-पिम्पल के निशान खत्म होने लगते हैं । यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँच सकती है । किसी खास विषय पर आप अपडेट चाहते हों तो आप हमको कमेण्ट के माध्यम से बता सकते हैं । हम जल्दी ही आपके सुझाये गये टॉपिक पर अपडेट देने की कोशिश करेंगे ।

यूरिन में झाग बनता है तो ये क्या संकेत देता है जानिये आप भी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें