गुर्दे की पथरी के लिये चौलाई का साग :-
पथरी को गलाने के लिये चौलाई के साग को आधा उबालकर दिन भर थोड़ी थोड़ी मात्रा में खाना हितकर रहता है । इसके साथ यदि बथुये का साग भी मिलाकर खाया जाये तो और भी अच्छा परिणाम देता है । चौलाई का यह साग गुर्दे की पथरी और गुर्दे की अन्य समस्याओं के लिये भी बहुत हितकर होता है । गुर्दे की पथरी के समाधान के प्राकृतिक उपायों वाले इस लेख में दिये गये सभी प्रयोग हमारी समझ में पूरी तरह से हानिरहित हैं । फिर भी आपके आयुर्वेदिक चिकित्सक के परामर्श के बाद ही इनको प्रयोग करने की हम आपको सलाह देते हैं । आपका चिकित्सक आपके शरीर और रोग के बारे में सबसे बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नही होता है । ध्यान रखें कि घरेलू नुस्खे किसी रोग की सम्पूर्ण चिकित्सा का विकल्प नही होते हैं । अपने रोगों की सम्पूर्ण आयुर्वेदिक चिकित्सा के लिये अपने आयुर्वेदिक चिकित्सक से जरूर परामर्श करें ।गुर्दे की पथरी के समाधान के प्राकृतिक उपायों वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँच सकती है और हमको भी आपके लिये और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है । इस लेख के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हो तो हमें कमेण्ट के माध्यम से जरूर बतायें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें