मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

गुर्दे की पथरी के समाधान के लिये अंगूर

गुर्दे की पथरी के समाधान के लिये अंगूर :-

अंगूर गुर्दे की पथरी को दूर करने के लिये बहुत अहम भूमिका निभाता है । अंगूर में पोटेशियम और पानी काफी ज्यादा मात्रा में होता है और इसके विपरीत सोडियम क्लोराइड और अलब्यूमिन बहुत ही कम मात्रा में । इस कारण से यह सम्पूर्ण मूत्र मार्ग को साफ करने वाला और पथरी को आगे की तरफ खिसकाने में अहम भूमिका निभाता है ।

गुर्दे की पथरी के समाधान के लिये प्याज :-

सभी जानते हैं कि प्याज में बहुत सारे औषधिय गुण पाये जाते हैं । पके हुये प्याज का रस पीने से गुर्दे में बनने वाली पथरी से राहत मिलती है । प्याज को पकाने के लिये दो मध्यम आकार के प्याज लेकर उनकों ऊपरी छिलका उतारकर ताजे पानी के साथ मध्यम आग पर पका लें । 5 मिनट बाद इन प्याजों को कद्दुकस में घिसकर रस निकालकर गुर्दे की पथरी के समाधान के लिये सेवन करें ।

गुर्दे की पथरी के लिये केला :-

जिस व्यक्ति को पथरी की समस्या हो उसको पका हुआ केला खाना चाहिये । केले में विटामिन बी-6 बहुत ज्यादा मात्रा में पाया जाता है और यह विटामिन ऑक्ज़ेलेट क्रिस्टल को बनने से रोकता है । ज्ञात रहे कि यह ऑक्ज़ेलेट क्रिस्टल ही गुर्दे की पथरी को बनाने में बहुत बड़ा कारण होता है ।

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें