गुर्दे की पथरी के समाधान के प्राकृतिक उपाय
गुर्दे की पथरी आजकल एक बहुत सामान्य सा रोग हो गया है । हर दूसरा तीसरा व्यक्ति इसका शिकार है । अधिकतर केसों में यह आसानी से मूत्र मार्ग से निकल जाती है और कभी कभी खड़िया जैसी होने के कारण अन्दर ही अन्दर घुल भी जाती है । प्रस्तुत लेख में हम आपको
गुर्दे की पथरी के समाधान के लिये कुछ प्राकृतिक उपाय बता रहे हैं । आशा है आप लाभ जरूर उठायेंगे । सबसे पहले बात करते गुर्दे में पथरी हो जाने के इस रोग के लक्षणों के बारे में ।
गुर्दे की पथरी के लक्षण :-
मूत्र त्याग करते वक्त जलन की अनुभुती होना, दर्द का अहसास होना, पेशाब में बदबू होना, कमर से अण्डाशयों तक दर्द सा बना रहना और भूख कम लगना आदि कुछ प्रमुख लक्षण हैं जो इस तरफ इशारा करते हैं कि गुर्दे में पथरी की समस्या हो सकती है । वैसे यह जरूरी नही है कि ये लक्षण हैं तो गुर्दे की पथरी होगी ही होगी । आपके लक्षणों के आधार पर रोग का निदान करने के लिये अपने चिकित्सक से जरूर सम्पर्क कीजिये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें