झुर्रियॉ पड़ने के कारण क्या होते हैं
यदि त्वचा की प्राकृतिक टोन अर्थात कसावट बनी रहती है तो त्वचा कमनीय और खूबसूरत नजर आती है लेकिन यह कसावट खत्म होने लगती है तो ढीली होती हुई त्वचा में सिलवटें पड़ने लगती हैं जिनको हम सामान्य भाषा में झूर्री के नाम से जानते हैं । झुर्रियों का समाधान समझने से पहले हमको यह जानना जरूरी होता है कि आखिर ये झूरियॉ पड़ती क्यों हैं । स्किन एक ऐसा अंग है जो हमारे पूरी शरीर को एक प्राकृतिक कवर के रूप में रक्षा प्रदान करता है । सामान्य तौर पर त्वचा में झुर्रियॉ पड़ने के मुख्य कारण त्वचा की कोशिकाओं में ढीलापन, त्वचा में पानी की कमी, शरीर में पोषण की कमी, प्रतिकूल मौसम में रहने से, और अनियमित जीवनशैली आदि होते हैं । तेजी से वजन गिरने के कारण भी कई बार त्वचा में झुर्रियॉ पड़ने लगती हैं । हानिकारक और तीव्र कैमिकल युक्त कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का प्रयोग करना भी त्वचा पर झुर्रियॉ डालने का प्रमुख कारण माना जाता है । आगे की स्लाइड में हम बात करेंगें सबसे पहले उपाय के बारे में जो त्वचा की झुर्रियों को दूर करके आपको दोबारा से जवॉ लुक देता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें