सोमवार, 14 दिसंबर 2020

नियमित प्रकृति के करीब रहें यह बहुत जरूरी है

नियमित प्रकृति के करीब रहें यह बहुत जरूरी है

आयुर्वेद के अनुसार मानव शरीर पाँच महाभूतों से मिलकर बना होता है । ये पंचमहाभूत होते हैं वायु, अग्नि, जल, पृथ्वी और आकाश । आधुनिक जीवनशैली और काम की आपाधापी के कारण इन्सान इतना व्यस्त होता जा रहा है कि अपने लिये समय ही निकाल पाता है । हर समय बंद कमरों में बैठे रहना शरीर को धीरे धीरे ही सही लेकिन निश्चित ही रोगों की तरफ लेकर जाता है । कहा भी गया है कि मानव शरीर प्रकृति की धरोहर है इसलिये इसको स्वस्थ रखने के लिए प्रकृति का सँयोग होना बहुत ही जरूरी होता है । रोज कम से कम आधा घण्टा ऐसा जरुर निकालिये जिसमे आप बिल्कुल शान्त मन से अपने आप को प्रकृति को समर्पित कर सकें । सुबह धूप निकलने से पहले का समय इसके लिए सर्वथा उपयुक्त है । इससे मन शांत होता है, शरीर स्वस्थ होता है और आपकी स्किन अर एक नैचुरल निखार आता है, चाहे तो खुद आजमा कर देख लीजिये । झुर्रियों के समाधान के लिए उपायो की जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर आदि पर जरूर शेयर कीजियेगा । आपके एक शेयर से अच्छी और सही जानकारी किसी जरूरतमंद तक पहुँच सकती है और हमको भी आपके लिये और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है ।

पेशाब में बनने वाला झाग क्या संकेत देता है, यहॉ क्लिक करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें