रविवार, 20 दिसंबर 2020

कोयले से ज्यादा काले बाल करने के लिए त्रिफला चूर्ण

कोयले से ज्यादा काले बाल करने के लिए त्रिफला चूर्ण :-

त्रिफला चूर्ण एक बहुत ही अच्छी रसायन औषधि है जो शरीर पर बढ़ती उम्र के लक्षणों को वापस करता है । बालों के लिए भी त्रिफला चूर्ण कितना ज्यादा फायदा करता है यह बात किसी से छिपी हुई नही है । त्रिफला चूर्ण द्वारा बाल काले करने के लिए बीस तीस ग्राम या जरूरत के हिसाब से और ज्यादा त्रिफला चूर्ण को लोहे के कटोरे में मेहंदी की तरह से पेस्ट बनाकर एक सप्ताह के लिए रख दीजिये । रोज इसको एक या दो बार चला दिया कीजिये और यदि पानी की मात्रा में कुछ कमी दिखाई दे तो दोबारा उचित मात्रा में पानी मिला दें जिससे कि पेस्ट सूख ना जाये । एक सप्ताह में यह पेस्ट काला पड़ जायेगा । तब इसको अपने सिर में लगा लें और तीन चार घण्टा लगा रहने दें । धीरे धीरे प्राकृतिक रूप से बाल काले होने लग जायेंगे ।

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें